गुना जिले के एक थाना क्षेत्र में एक किन्नर के साथ आरोपी द्वारा अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि किन्नर किरण गायकवाड पुत्री कन्नू गायकवाड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बिहारा जिला वापी गुजरात की रहने वाली है। आरोपी उधम सिंह पुत्र राम सिंह लोधा निवासी ग्राम अरबखेड़ा थाना आरोन के साथ किन्नर का प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते आरोपी और फरियादी गुजरात से आरोन के गांव अरबखेड़ा में आये। और दोनों साथ-साथ रहने लगे। किसी कारण बस किन्नर के साथ आरोपी ने अप्राकृतिक योन संबंध स्थापित किए और मारपीट के बाद मामला पुलिस की जानकारी में आया। फरियादी किन्नर की रिपोर्ट पर आरोपी उधम खिलाफ धारा 377, 323, 506 का मामला दर्ज किया है।
