Breaking

Sunday, December 8, 2019

सहायक संचालक कृषि 50 हजार की रिश्वत लेते पकडाये, लोकायुक्त की कार्रवाई

भोपाल। लोकायुक्त डीएसपी संजय जैन के मागॅदशॅन मे आज लोकायुक्त पुलिस टीम ने हरदा मे पदस्थ सहायक संचालक कृषि रमेश कुमार अखण्डे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है । ततसबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राहुल कुमार गुर्जर नि. छीरपुरा जिला हरदा के द्वारा दि 04/12/2019 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की गई कि उसकी कीटनाशक दवा की दुकान रेह्टगांव में हैं। दि 30/11/2019 कों सहायक संचालक कृषि हरदा रमेश कुमार अखण्डे उसकी दुकान पर आए और दवाओं के सेंपल लेकर चले गए थे । उन दवाओं कों जांच के लिए ना भेजने के एवज में पहले 2 लाख रुपए की मांग रमेश कुमार अखण्डे द्वारा की गयी।  जो बाद में 1 लाख 20 हजार लेने पर सहमत हुआ।  इस रिश्वत मांग की रेकॉर्डिंग करायी गयी । आज दि 07/12/2019 कों पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में गठित टीम द्वारा फरियादी राहुल कुमार गुर्जर से रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रुपए लेते हुए आरोपी रमेश कुमार अखण्डे पुत्र श्री महाजन सिंह उम्र 45 वर्ष सहायक संचालक कृषि हरदा  नि . महाराणा प्रताप वार्ड,  गौर का मकान, राजपूत छात्रावास के पास हरदा म प्र कों रंगे हाथों पकड़ा गया और 50 हजार रुपए रिश्वत राशि बरामद की गई ..। कार्यवाही जारी है । टीम में डी एस पी श्री संजय जैन  निरीक्षक उमा कुशवाह,  संजय शुक्ला,   मनोज पटवा सहित 12 सदस्य शामिल हैं ।