भोपाल/ यूरिया को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। किसान अब यूरिया लेकर आ रहे ट्रकों को लूट रहे हैं। वहीं, राज्य की सरकार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है। अब कई जिलों में समितियों के सहारे यूरिया का वितरण किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान आया है। उन्होंने यूरिया की किल्लत को खारिज कर दिया है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यूरिया की उपलब्धता से संबंधित कोई समस्या नहीं है। जहां तक इसके वितरण का सवाल है, राज्य सरकार को इस पर गौर करना चाहिए और मुझे लगता है कि वे इस पर काम कर रहे हैं। कृषि मंत्री यह दावा कर रहे हैं लेकिन किसान यूरिया के लिए तड़प रहे हैं। कई जगहों पर यूरिया की लूट के नाम पर वह आपस में ही भिड़ जा रहे हैं।
केंद्र ने कम कर दी है कोटे:-
तोमर कह रहे हैं कि यूरिया की कोई कमी नहीं है, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कह रहे हैं कि रबी मौसम के लिए यूरिया की मांग को देखते हुए हमने केंद्र सरकार से 18 लाख मिट्रीक टन यूरिया की मांग की थी। परंतु केंद्र सरकार द्वारा यूरिया के कोटे में कमी कर दी हई। एक साथ मांग आने और केंद्र सरकार द्वारा हमारे यूरिया के कोटे में कमी कर देने के कारण वितरण में जरूर कुछ स्थानों पर किसान भाइयों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है लेकिन हम लगातार यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर प्रयासरत हैं।