Breaking

Sunday, December 8, 2019

VIDEO- बच्ची से दुष्कर्म-हत्या के आरोपी को कोर्ट में वकीलों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने बमुश्किल बचाया

इंदौर. तेलंगाना में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर और यूपी के उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता की मौत की खबरों के बीच ऐसे मामलों को लेकर उभरा गुस्सा सड़क पर दिखने लगा है. मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सुनवाई के लिए कोर्ट लाए जाने के बाद वकीलों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस ने किसी तरह उस आरोपी को वकीलों के चंगुल में जाने से बचाया और कोर्ट परिसर से लेकर गई.
पुलिस ने किसी तरह बचाया आरोपी को:-
इंदौर कोर्ट परिसर में हुई घटना संभवतः उस समय की है, जब पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सुनवाई के बाद वापस ले जा रही थी. पुलिसकर्मी आरोपी का मुंह ढंक कर उसे बाहर ले जा रहे थे. इसी दौरान एक वकील ने आरोपी को घूंसे से मारने की कोशिश की. इसके बाद पीछे से कुछ और लोग उसे पीटने के लिए दौड़ पड़े. यह देख पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में आरोपी को गेट से बाहर निकाला और पुलिस की गाड़ी में ले जाकर बिठा दिया. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गई और आरोपी को वहां से ले जाया गया.