Breaking

Saturday, January 25, 2020

रिश्‍वत लेते 2 सिपाहियों का वीडियो वायरल, दोनों सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाने के दो आरक्षकों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो पुलिस हैड क्वार्टर में अफसरों तक पहुंचा तो गाज गिरना स्वभाविक था। गुरुवार को पुलिस कप्तान ने तत्काल दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया। बात यहां भी नहीं ठहरी थाने में नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण बहोड़ापुर थाना प्रभारी वायएस तोमर को भी लाइन अटैच कर दिया है। पूरा वाक्या 4 दिन पहले का है। जब दोनों आरक्षक शिकायती आवेदन पर सील लगाने के रुपए लेकर जेब में रखते वीडियो में कैद हुए हैं।
गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए। वीडियो बहोड़ापुर थाने में पदस्थ आरक्षक बजरंग तोमर व प्रशांत यादव के थे। वीडियो में दोनों आरक्षक थाने में आने वाले शिकायती आवेदन पर सील लगाने और ड्यूटी लगाने के बदले रिश्वत लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे थे।
कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल होते-होते पुलिस हैड क्वार्टर भोपाल तक पहुंच गए। वहां से मामले को गंभीरता से लेने के लिए अफसरों को निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने तत्काल एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए।
तत्काल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की गई। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी 100 रुपए का नोट लेकर उसे अपनी पेंट की जेब में डालते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद थाने में शासकीय कार्य के बदले रिश्वत लेते दिख रहे दोनों आरक्षकों की पहचान की गई। पहचान होने के बाद बहोड़ापुर थाना के आरक्षक बजरंग तोमर व प्रशांत यादव को उनके कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से एसपी नवनीत भसीन ने सस्पेंड कर दिया है।
टीआई को कुछ पता ही नहीं था, लाइन अटैच किया:-
इस रिश्वतकांड का वीडियो वायरल होने और बहोड़ापुर थाने के आरक्षकों की पहचान होने के बाद जांच कर रहे अफसर ने जब बहोड़ापुर टीआई वायएस तोमर से पूछताछ की तो उन्हें कुछ पता ही नहीं था। जिस पर एसपी नवनीत भसीन ने थाना स्टाफ पर नियंत्रण नहीं होने और बेहतर कार्य नहीं करने पर टीआई बहोड़ापुर को लाइन अटैच कर दिया गया है।
इन्होंने कहा:-
प्रारंभिक पड़ताल में वीडियो में दोनों आरक्षक शासकीय कार्य के एवज में रिश्वत लेते प्रतीत हो रहे हैं। इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया है। थाना प्रभारी का उनपर नियंत्रण नहीं था इसलिए लाइन अटैच किया गया।
-नवनीत भसीन एसपी ग्वालियर-