भोपाल (मध्यप्रदेश)। भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में बारहवीं की छात्रा से दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपितों ने पीड़िता के वीडियो भी बनाए। इसे वायरल करने की धमकी देकर पांच हजार रुपये भी मांगे गए। आरोपितों ने पीड़िता की पिटाई भी की। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपितों के पास बंधक रही छात्रा:-
गोविंदपुरा थाने की एसआइ नीतू कुंसारिया के अनुसार, 19 वर्षीय किशोरी बारहवीं कक्षा की छात्रा है। वह गत शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने पड़ोसी मित्र के साथ स्कूटी से बरखेड़ा चर्च के पास गई थी, जहां एक सुनसान स्थान पर वह अपने मित्र से बात कर रही थी। तभी इन दोनों के पास बरखेड़ा चर्च के पास झुग्गी में रहने वाले रामबाबू सूर्यवंशी (33) और राकेश राजपूत (45) आए।
रामबाबू ने खुद को भेल टाउनशिप का निजी सुरक्षा गार्ड और राकेश राजपूत को ठेका श्रमिक बताया। दोनों ने छात्रा और उसके मित्र को धमकाया और उसे भेल के खंडहरनुमा आवास में ले गए। आरोपितों ने पीड़िता व उसके साथी से पांच हजार रुपये की मांग की। इस बीच पीड़िता का मित्र रुपये लेने घर चल गया और छात्रा आरोपितों के पास ही बंधक रही। इसी दौरान दोनों आरोपितों ने छात्रा से दुष्कर्म किया।
मोबाइल लूटकर भागे:-
छात्रा का दोस्त जब अपने एक दोस्त के साथ पैसे लेकर लौटा तब तक आरोपित छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म कर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। इसके बाद छात्रा ने थाने जाकर एफआइआर दर्ज कराई।
घटनास्थल से मात्र 400 मीटर दूर रहते हैं आरोपित:-
बताया जा रहा है कि घटनास्थल से महज 400 मीटर की दूरी पर ही दोनों आरोपित आमने-सामने रहते हैं। रामबाबू शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। वहीं राकेश 45 साल का है। उसके दो बच्चे हैं।
आरोपितों का भेल से संबंध नहीं:-
भेल के पीआरओ संजय राजवंशी ने दोनों आरोपितों से भेल से कोई भी संबंध नहीं होना बताया है।