Breaking

Tuesday, January 7, 2020

प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसरों के जल्द हो सकते हैं तबादले -सूत्र

भोपाल। खबर ये है कि चंद दिनों में दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री से पीएचक्यू और मंत्रालय के बड़े अधिकारियों से चर्चा के बाद हरी झण्डी दे दिए जाने की सूचना है, जिसके तहत तीन बड़ी पुलिस रेंज के आईजी अफसर भी बदले जा सकते है, जिसमे उज्जैन, जबलपुर और रीवा रेंज के डीआईजी बदलना भी लगभग सुनिश्चित है। छिंदवाड़ा रेंज के भी डीआईजी के नाम पर विचार हो रहा है। सूचना यह भी है कि एक दर्जन जिलों के एसपी भी बदले जा सकते है। जिसमे देवास के चंद्रशेखर सोलंकी, शहडोल के अनिल सिंह, मंडला के आरआरएस परिहार, होशंगाबाद के एमएल छारी, छतरपुर के तिलक सिंह, भोपाल मुख्यालय के मिथिलेश शुक्ला की जगह दूसरे अधिकारी लाए जाएंगे। इसके अलावा सीधी, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, बिदिशा, बैतूल एसपी को भी बदला जा सकता है।