सीहोर. जिले में राजस्व विभाग, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग घाटों से अवैध परिवहन करते रेत से भरे 63 डंपर पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार बुधनी, रेहटी, नसरुल्लागंज, छीपानेर और अंबा रेत खदानों से अवैधरेत भरकर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोक कर अपने कब्जे में लिया गया है।
रेत के भरे सभी डंपरों की खनिज विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। कितने डंपरों के खिलाफ अवैध रेत का मामला दर्ज किया गया है, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार, मुखबिरों की सूचना पर तीनों विभाग की संयुक्त कार्रवाई बीती रात को 9 बजे से शुरू हुई और तीन बजे तक चलती रही।
कहां-कितने डंपर पकड़े गए:-
नसरुल्लागंज में 13 डंपर, 1 जेसीबी, रेहटी में 13 डंपर, गोपालपुर 6 डंपर, बुधनी में 10 डंपर, अंबा में 1 ओवरलोड डंपर, दो ट्रैक्टर, बड़गांव, छिदगांव काछी, बुधनी मेन रोड, मिड घाट, गोपालपुर, छीपानेर पर तीन विभागों की संयुक्त कार्रवाई में ये डंपर पकड़े गए हैं।