Breaking

Tuesday, January 21, 2020

इश्क 65 साल की वृद्ध महिला ने 22 साल के युवक से रचाई शादी, कुछ ऐसी है दोनों की प्रेम

लखनऊ। न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन…मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह की गजल के इन बोलों को यूपी के रामपुर जिले की एक 65 साल की वृद्ध महिला ने सही साबित कर दिया। उक्त महिला ने समाज के रस्मों-रिवाजों की परवाह किए बगैर एक 22 साल के युवक संग शादी रचा ली। दोनों की प्रेम कहानी एक मिस कॉल से शुरू हुई। वृद्ध महिला का नाम केसरवती है, वह थाना अजीमनगर के ग्राम जटपुरा की रहने वाली है। जबकि युवक का नाम राकेश पाल है, वह देवरिया जिले का रहने वाला है।
कुछ ऐसी है दोनों की प्रेम कहानी:-
जानकारी के मुताबिक, 65 साल की वृद्धा केसरवती के मोबाइल पर दो साल पहले एक मिस कॉल आई। मिस कॉल से ही दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ। फिर दोनों के बीच अंतरंग बातों का सिलसिला शुरू हो गया। देर रात तक दोनों मोबाइल पर बातें करते और साथ जीने-मरने का ताना-बाना बुनने लगे। दो साल में मोहब्बत परवान चढ़ गई और दोनों शादी करने को राजी हो गए।
तीन दिन पहले घर से गायब हुई केसरवती, युवक के साथ पहुंची घर:-
फिर तीन दिन पहले देवरिया से राकेश पाल जटपुरा गांव आ गया और रात के अंधेरे में केसरवती के साथ भाग निकला। वहीं मां के लापता होने पर बेटी अपने पति के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरू की तो रविवार को केसरवती एक युवक के साथ गांव लौट आई। जब घरवालों व ग्रामीणों ने युवक के बारे में पूछा तो केसरवती ने बताया कि उसने अपने प्रेमी युवक के साथ शादी कर ली है और अब वह दोनों साथ ही रहेंगे।
पति की हो चुकी है मौत, तीन दिन पहले बनी थी नानी:-
जानकारी के मुताबिक, केसरवती के पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी एक पुत्री थी जिसकी शादी भी करीब दस साल पहले कर दी थी। बेटी की शादी के बाद महिला घर पर गांव में ही रहती थी।  महिला तीन दिन पहले ही दो बच्चों की नानी बनी है।