Breaking

Wednesday, January 15, 2020

दिल्ली चुनाव:- आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर किए प्रत्‍याशी घोषित, देखें नाम

नई दिल्ली। अगले महीने होने जा रहे दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए Aam Aadmi Party ने सभी 70 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों का ऐलान कर दिया है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्‍ली से और उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। प्रत्‍याशियों की सूची घोषित होने से पहले केजरीवाल के निवास पर एक बैठक हुई। इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों के नाम जाहिर किए गए। दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बार 46 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है। 15 सिटिंग विधायकों को जगह दी गई है, 9 सीटें जो खाली थीं, उस पर नए उम्मीदवारों को जगह दी गई हैं। पिछली बार AAP द्वारा 6 महिलाओं को टिकट दिया गया था, इस बार 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है। दिल्‍ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को मतगणना होगी व उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इन प्रत्‍याशियों को मिला टिकट:-
नरेला - शरद चौहान, बुरारी - संजीव झा, तिमारपुर - संजीव झा आदर्शनगर - पवन शर्मा बादली - अजेश यादव रिठाला - महेंद्र गोयल बवाना - जय भगवान उपकार मुंडका - धर्मपाल लाकरा किरारी - रितुराज झा सुल्‍तानपुर माजरा - मुकेश कुमार अहलावत नांगलोई जाट - रघुविंदर शौकीन मंगोल पुरी - राखी बिडला रोहिणी- राजेश नामा बंशीवाला शालीमार बाग- बंदना कुमारी शकूर बस्‍ती -सत्‍येंद्र जैन त्रि नगर - जितेंद्र तोमर वजीरपुर- राजेश गुप्‍ता मॉडल टाउन- अखिलेश पति त्रिपाठी सदर बाजार - सोम दत्‍त चांदनी चौक प्रहलाद सिंह साहनी