अलवर. हरियाणा के कुख्यात बदमाश बिक्रम उर्फ पपला की फरारी के बाद भिवाड़ी पुलिस जिले का बहरोड़ पुलिस थाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पूर्व में अपराधियों से मिलीभगत सामने आने के बाद अब बहरोड़ थाने के 4 पुलिसकर्मी अवैध वसूली में लिप्त पाए गए हैं. मामला सामने आने के बाद एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक (ASI) समेत 4 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने सस्पेंड कर दिया है. ये पुलिसकर्मी तूड़ी (भूसा) के वाहनों से अवैध वसूली करते पाए गए थे.
6 जनवरी को भूसे के वाहनों से अवैध वसूली करते पाए गए थे:-
जानकारी के अनुसार सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में बहरोड़ थाने का सहायक उप निरीक्षक रघुवीर मीणा, कांस्टेबल प्रभुदयाल, गजेन्द्र, और चालक जितेन्द्र शामिल हैं. ये लोग हाई-वे पर गत 6 जनवरी को तूड़ी के वाहनों से अवैध वसूली करते पाए गए थे. इनको बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक अतुल साहू ने वसूली करते हुए पकड़ा था. बाद में इस मामले की भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवाई तो वह सही पाया गया. इस पर पुलिस अधीक्षक शनिवार को चारों को सस्पेंड कर दिया. इन सभी पुलिसकर्मियों की जनवरी माह में ही बहरोड़ थाने में तैनाती हुई थी.
गत वर्ष बहरोड़ थाने पर हुआ था हमला:-
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष के अंत में बहरोड़ थाना न केवल राज्य, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी सुर्खियों में रहा था. इस थाने के लॉकअप में बंद हरियाणा के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बिक्रम उर्फ पपला को उसके साथी लॉकअप तोड़कर फरार करा ले गए थे. इसके लिए पपला के साथियों ने AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से थाने सुबह-सुबह हमला बोला था. पपला के साथी थाने पर दनादन फायर कर लॉकअप से उसे छुड़ा ले गए थे और पुलिस देखती रह गई.
थाने में पूरा नया स्टाफ लगाया था:-
थाने पर हमले की इस साजिश में थाने के ही कुछ पुलिसकर्मी लिप्त पाए गए थे. मामले को लेकर अलवर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आने के बाद थाने के दो पुलिसकर्मी बर्खास्त कर दिए गए थे. वहीं थानाप्रभारी और तीन-चार अन्य अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था. इसके अलावा पूरे थानास्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया गया था. पुलिस मुख्यालय ने यहां थानाप्रभारी से लेकर पूरे नए स्टाफ को नियुक्त किया था.