Breaking

Thursday, January 16, 2020

अटकलों के बीच सोनिया से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!

नई दिल्ली/भोपाल. कांग्रेस के सीनियर लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया गांधी के निवास पर इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार सुबह सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के बाद सिंधिया ने मीडिया से बात नहीं की। सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चा:-
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा को लेकर चर्चा की है। हालांकि इस संबंध में सोनिया गांधी ने क्या प्रतिक्रिया दी है इसको लेकर अभी तक कोई खबर नहीं आई है। वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के सीएम कमल नाथ ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये विधायक दल की बैठक मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की चर्चा के साथ-साथ प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बुलाई गई है।
सिंधिया रेस में सबसे आगे:-
लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सिंधिया समर्थक कई विधायक और मंत्रियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग भी की थी। वहीं, दूसरी तरफ अप्रैल में मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं। दिग्विजय सिंह, भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जाटिया का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
पद के लिए नहीं करता राजनीति:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में भोपाल में सेवादल के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं पद के लिए राजनीति नहीं करता हूं। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास इस समय कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके हैं। मध्यप्रदेश में कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाराजगी की भी खबरें आई हैं।