भोपाल। महिला थाने के पास मंगलवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई,जब महिला थाने से बाहर निकली युवती को उसके पति ने चाकू मार दिया। युवती का पिता,बेटी को बचाने आगे आया,तो उनके पेट में भी चाकू मार दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपित को पक ड़ने की कोशिश की, तो उसने अपने पास रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।
जहांगीराबाद थाना पुलिस के मुताबिक सूखी सेवनिया निवासी 23 वर्षीय युवती ने एक वर्ष पहले करोंद निवासी विजय अहिरवार से प्रेम विवाह किया था। विजय एक बाइक टैक्सी चलाता है। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिसके चलते 2 माह पहले युवती मायके में रहने लगी।
उसने ससुराल में उसके साथ हुई प्रताड़ना की शिकायत महिला थाने में की थी। इसके लिए पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसलिंग शुरू की थी। मंगलवार को भी दोनों को काउंसलिंग के लिए थाने आना था। युवती अपने पिता के साथ थाने पहुंच गई थी,लेकिन काफी देर तक विजय थाने नहीं पहुंचा था। पति को न आता देख, युवती अपने पिता के साथ घर जाने के लिए थाने के बाहर निकली।
वह थाने से कुछ दूर चली थी तभी विजय ने चाकू से पत्नी के गले पर वार किया लेकिन बचाव में हाथ बढ़ा देने पर चाकू युवती के हाथ में लगा। बेटी को बचाने के लिए पिता आगे आया तो विजय ने ससुर के पेट में चाकू मार दिया। इस बीच कंट्रोल रूम के पास खड़े पुलिसकर्मी विजय को पकड़ने के लिए दौड़े तो विजय ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की शिकायत पर विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।