Breaking

Wednesday, January 22, 2020

पटवारी के पदों पर चार हजार से ज्यादा भर्तियां यहां, जल्द करें आवेदन

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड ने RSMSSB Patwari Recruitment 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार पटवारी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी, 2020 को समाप्त होगी। इस भर्ती से संगठन में पटवारी के 4421 पद भरे जाएंगे। इन पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने उम्मीदवारों को इंटरव्यू से गुजरना होगा और उसके बाद ही फाइनल सिलेक्शन होगा। पटवारी पदों पर काम करने के लिए यह शानदार अवसर है।
उम्मीदवारों को सामान्य और ओबीसी श्रेणी से संबंधित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 250 रुपए और एससी / एसटी वर्ग से संबंधित को 250 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा।
वैकेंसी डिटेल्स:-
पटवारी के कुल पद:-
पदों की संख्या 4421 है जिसमें 3815 पद नॉ ट्राइबल सब एरिया और 606 पद टीएसपी एरिया के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता:-
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। ओ लेवल / कोपा का कम्प्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट हो या फिर कम्प्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा हो।
आयु सीमा;-
पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:-
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू:-
20 जनवरी, 2020
आवेदन प्रक्रिया समाप्त
19 फरवरी, 2020