Breaking

Friday, January 17, 2020

विधानसभा में वास्तुदोष, इसी कारण हो रही विधायकों की मौत:- नेता प्रतिपक्ष

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हुआ। सदन के पहले दिन की कार्यवाही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद स्थगित कर दी गई। विधानसभा की कार्यवाही के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बड़ा बयान दिया। गोपाल भार्गव ने कहा- विधानसभा भवन में कुछ ना कुछ कारण है जिसकी वजह से विधायकों की मौत हो रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा भवन के वास्तुदोष को लेकर कई बार मुद्दा उठ चुका है।
क्या कहा गोपाल भार्गव ने:-
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा- विधानसभा भवन में कुछ ना कुछ कारण है जिसकी वजह से विधायकों की मौत हो रही है। काशी से विद्वान बुलाकर अनुष्ठान कराना चाहिए। वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कहा उनके समय भी विधायकों को ऐसी आशंका थी कि मध्यप्रदेश की विधानसभा भवन में कोई ना कोई वास्तु दोष है। उन्होंने कहा कि उस समय विधानसभा में वास्तु दोष के लिए कुछ परिवर्तन भी कराए गए थे। बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन हो गया है।
क्या है विधानसभा भवन का इतिहास:-
मध्यप्रदेश विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन 1996 में हुआ था। विधानसभा भवन का डिजाइन चार्ल्स कोरिया द्वारा किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब से सदन की कार्यवाही नए विधानसभा भवन में शुरू हई है तब से 2017 तक मध्यप्रदेश के 32 विधायकों का निधन हो चुका है। जानकारी के अनुसार, चौदहवीं विधानसभा में 9 विधायकों की मौत हो चुकी है। इनमें नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे भी शामिल थे। 9 में से 5 बीजेपी और 4 कांग्रेस के थे। 13 वीं विधानसभा में भी 6 विधायकों की मौत हुई थी। मरने वालों में विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी और नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी भी शामिल थीं। 12वीं विधानसभा में 7 विधायकों की मौत हुई थी। वहीं, 11वीं विधानसभा में 10 विधायकों की मौत हुई थी।