Breaking

Sunday, January 5, 2020

पत्नी की हत्या कर पति ने घर में ही दफना दिया शव, डेढ़ साल बाद हुआ खुलासा

जालौन. जालौन (Jalaun) में शनिवार को डेढ़ साल से घर में दफन एक महिला का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. शव की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने गड्ढा खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया. महिला का शव कंकाल के रूप बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घर में दफन महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक अजनारी रोड स्थित रामनगर निवासी प्रमोद अहिरवार के घर में उसकी 28 वर्षीय पत्नी विनीता का शव एक गड्ढे में दफन मिला. जो बीते 15 मई 2018 से गायब थी और उसके माता-पिता उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन महिला का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. बता दें कि शादी के बाद विनीता की तीन बेटियां हुईं थी. विनीता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था.
जिसका कई बार महिला परिवार परामर्श केंद्र में समझौता कराया गया था. वर्ष 2018 पति की प्रताड़ना से तंग आकर विनीता मायके आ गई थी. मामला फिर एक बार परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा था. जहां से उसका पति प्रताड़ित न करने का वायदा कर घर ले आया था. 25 मार्च वर्ष 2018 से उनकी पुत्री से कोई बात नहीं हुई थी. उसका पति फोन पर दिल्ली में रहने की बात कहता था. जिसने कभी भी विनीता से उनकी बात नहीं कराई.
संदेह होने पर 15 दिन पूर्व उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धार दबोचा था. जिसने वर्ष 2018 में ही महिला की हत्या कर उसके शव को घर दफनाए जाने की बात कबूल कर ली. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट हरीशंकर शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम एवं फॉरेंसिक टीम की देखरेख में घर पहुंचर कमरे में खुदाई की. जहां से महिला का कंकाल बरामद किया गया है. कंकाल को पुलिस ने परीक्षण हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.