कोंडागांव (छत्तीसगढ़)। एक अनूठी शादी में युवक ने एक मंडप में एक साथ दो युवतियों से फेरे लिए। दरअसल दोनों युवतियों ने उससे शादी करने की इच्छा जताई। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थानांतर्गत ग्राम कोसमी में यह शादी बीते गुरुवार को हुई। युवक किशोर कुमार नेताम ने गांव की ही एक युवती पूनम और वहां से 15 किलोमीटर दूर ग्राम मारंगपुरी की युवती कविता के साथ एक साथ फेरे लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों से युवक का पहले से ही संबंध था। सरपंच वीर सिंह नेताम के मुताबिक दो युवतियों के साथ एक साथ शादी को लेकर गांव में चर्चा हुई थी। जिसमें प्रारंभिक आपत्ति के बाद सभी ने इस पर हामी भर दी है। इसके बाद पूरे रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न् कराई गई।
शादी से पहले बच्चा:-
एक वधू का एक सप्ताह का बच्चा है। बताया गया है कि मारंगपुरी की लड़की कविता ने शादी से हफ्ते भर पहले एक बच्चे को जन्म दिया है। उसका अभी नामकरण भी नहीं हुआ है। किशोर ने जब कोसमी की पूनम से शादी करना चाहा तो कविता ने इस पर आपत्ति जताई और उसने किशोर से खुद की शादी का प्रस्ताव रखा। तत्पश्चात युवक ने दोनों युवतियों से शादी करने का फैसला लिया। परिवार और रिश्तेदारों को परिस्थिति से अवगत कराया तो वे सभी इस पर सहमत हो गए। तत्पश्चात गोंडवाना रीति-रिवाज के साथ गांव में शादी हुई। इसमें युवक के माता-पिता, दुल्हनों के माता-पिता और रिश्तेदार तो शरीक हुए ही, गांव के लोग भी आशीर्वाद देने पहुंचे।
निमंत्रण कार्ड बांटकर आमंत्रित किए गए अतिथि:-
इस अनोखी शादी के लिए बकायदा कार्ड छपाकर और बांटकर अतिथियों-रिश्तेदारों को बुलाया गया था। इसमें एक तरफ वर पक्ष का नाम पता तो दूसरी तरफ क्रमश: दोनों वधुओं का नाम-पता छपाया गया है। साथ ही स्वागताकांक्षी में परिवार के दादा, दादी, नाना, नानी, चाचा, चाची, मौसा-मौसी सभी लोगों का नाम दर्शाया है।