ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय कार Maruti Suzuki Ignis का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस Compact Urban SUV (कॉम्पैक्ट अर्बन एसयूवी) कार को Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) में शोकेस किया था। कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और अब कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। नई Ignis की कीमत में मामूली इजाफा हुआ है। यहां जानिए नई कार के हर वेरिएंट की कीमत क्या है।
फीचर्स:-
नए अपडेट्स की वजह से नई Maruti Ignis सड़क पर बहुत प्रभावी मौजूदगी का एहसास कराती है। मारुति सुजुकी ने कार को नए ग्रिल अपफ्रंट के साथ अपडेट किया है जो मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा के फेसलिस्ट से पहले वाले वर्जन में मिलता है। कार के फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल दी गई है। मारुति ने कार के बंपर और फॉग लैंप हाउसिंग को भी अपडेट किया है। कार में फॉक्स स्कफ प्लेट्स के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इन सब बदलावों से कुल मिलाकर नई कार पहले से बेहतर नजर आ रही है। साइड से, मारुति सुजुकी इग्निस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले जैसी नजर आती है। अब यह कार नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। नई इग्निस अब ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू में भी उपलब्ध है।
इंटीरियर:-
नई Ignis के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलता। इसके लेआउट और इसकी डिजाइन पुराने इग्निस की तरह ही है। हालांकि नई कार के कैबिन में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिलता है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन के साथ मारुति का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा Ignis में पहली बार Suzuki का S-Connect (एस-कनेक्ट) कनेक्टिविटी सुइट मिलेगा, जो ऑप्शनल होगा।
कीमत:-
इंजन:-
Maruti Suzuki ने पिछले साल 2019 में इग्निस को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। इसलिए इस बार कार के मैकेनिक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई इग्निस में पहले की ही तरह 1.2-लीटर 4-सिलेंडर K12 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 83 PS का पावर और 113 Nm टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। Ignis अब सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है। मारुति सुजुकी ने पिछले साल कम मांग को देखते हुए कार का डीजल वेरिएंट बंद कर दिया था। नई मारुति इग्निस का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।