भोपाल. कांग्रेस के सीनियर लीडिर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी ही पार्टी के वचन पत्र को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि वचन पत्र को पूरा नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरना पड़ेगा इसके बाद से मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तल्खियों की खबरें हैं।
एक साल में 365 वचन किए पूरे:-
वचनपत्र को अपना रोड मैप मान रही कमलनाथ सरकार ने एक साल में 365 वचन पूरे करने का दावा किया है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जो वचन पत्र जारी किया था उस वचन पत्र में करीब 973 वचन थे। सरकार ने दावा किया है कि उसने 365 वचनों को पूरा किया है। कांग्रेस के अभी 608 वचन अधूरे हैं।
सरकार के पास 1380 दिन:-
कमलनाथ सरकार को 1 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। सरकार के पास करीब 1380 दिन का समय है। जबकि 608 वादे अधूरे हैं। ऐसे में कांग्रेस को हर दूसरे दिन एक वादे को पूरा करना होगा तब जाकर सरकार के 973 वचन पूरे होंगे। सरकार ने जिन वचनों को पूरा होने का दावा किया है उन्हीं वचनों को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार इन वचनों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
इन वचनों का पूरा करने का दावा कर रही है सरकार:-
★किसानों को दो लाख रुपए तक का कृषि कर्ज माफ किया।
★सभी परिवारों को 100 रुपए प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली।
★तेंदूपत्ता संग्रहकों की मजदूरी दरों में वृद्धि, अब मजदूरी 2500 रुपए।
★अन्य पिछड़ा वर्ग को प्रदेश में 27 फीसदी आरक्षण।
★वृद्धजनों, निशक्तजनों और विधवाओं को 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए पेंशन।
★नई रेत आवंटन नीति लागू।
★कन्या विवाह की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए की।
इन वचनों के कारण बढ़ी कलह:-
★व्यापमं सहित अन्य घोटालों की जांच के लिए जन आयोग का गठन नहीं हुआ। इसे लेकर व्हिसल ब्लोअर्स हल्ला मचा रहे हैं।
★पुलिसकर्मियों का साप्ताहिक अवकाश।
★खाली पड़े पदों पर संविदाकर्मियों की नियुक्ति का वचन था।
सिंधिया क्यों नाराज:-
प्रदेशभर में अतिथि शिक्षक नियमित किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। पिछले दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के समर्थन में कहा था कि वचन पत्र में आपकी नियुक्ति की बात थी। थोड़ा धैर्य रखें, अगर आपकी मांगे पूरी नहीं होती है तो फिर हम भी आपके साथ सड़कों पर उतरेंगे।
कर्जमाफी पर भी बोला था हमला:-
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया किसान कर्ज माफी को लेकर भी सरकार पर हमला बोल चुके हैं। सिंधिया ने किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर कहा था कि हमने किसानों से वादा किया था कि हम 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करेंगे लेकिन अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। वहीं, उन्होंने अवैध रेत उत्खनन को लेकर भी कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।