Breaking

Monday, February 17, 2020

AK-47 से गोली मारकर पुलिसकर्मी ने पत्नी और ससुराल के तीन लोगों को उतारा मौत के घाट

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के एक सिपाही ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। कुलविंदर सिंह ने मोगा जिले के धरमकोट ब्लॉक के सैद जलालपुर गांव में एके-47 राइफल से अपनी पत्नी और अपने ससुराल के तीन लोगों की शनिवार और रविवार की दरमियानी रात गोली मार दी। तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कुलविंदर के साले ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में उनके साले की 10 वर्षीय बेटी भी घायल हो गई।
मोगा के सिविल अस्पताल में कांस्टेबल की पत्नी राजविंदर कौर, सास सुखविंदर कौर और साले की पत्नी इंद्रजीत कौर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि उनके साले जसकरन सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसकी बेटी का इलाज चल रहा है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है और धरमकोट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। कुलविंदर को आंसू गैस दस्ते में धरमकोट में तैनात किया गया था और घटना में इस्तेमाल की गई एके-47 राइफल उसके नाम से जारी की गई थी।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, उनका अपने ससुराल वालों के साथ जमीन को लेकर विवाद था, जो मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। पत्नी के साथ कुलविंदर शनिवार को अपने ससुराल पहुंचा था। वह कथित रूप से नशे में था और कुछ समय तक बहस करता रहा, जिसके बाद उसने गुस्से में अपनी राइफल से उन पर फायर किया। मोगा के पुलिस अधीक्षक (जांच) हरिंदरपाल सिंह ने कहा कि जांच की प्रक्रिया चल रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है।