Breaking

Saturday, February 15, 2020

पत्नी रखवाती है सप्ताह में तीन दिन व्रत, कहती है आधी रोटी कुत्ते को खिला बाकी आधी खुद खाओ पति ने महिला थाने में की शिकायत

भोपाल (मध्यप्रदेश)। पत्नी पंडितों के कहने में आकर मुझसे सप्ताह में तीन दिन व्रत रखने और एक दिन बगैर नमक का भोजन करवा रही है। यह सभी दो माह से कर रहा हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन पत्नी नहीं मान रही और मुझ पर दबाव डालकर सभी व्रत करने के लिए मजबूर कर रही है। मैं इन सबसे परेशान हो गया हूं। आप लोग इसे समझाएं।
ऐसी शिकायत बिजनेसमैन पति ने महिला थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रबंधन ने परिवार परामर्श केंद्र में मामला भेजा है ताकि दोनों को समझाया जा सके। पति की शिकायत है कि उसे बिजनेस के सिलसिले में दिनभर बाहर रहना पड़ता है। अब ऐसे में व्रत रखना संभव नहीं है।
पत्नी उसे सप्ताह में तीन दिन व्रत रखने के लिए कहती है, जो उसके लिए संभव नहीं है। वहीं पत्नी का तर्क है कि वह जो भी करा रही है पति की भलाई के लिए कर रही है। पत्नी की जिद है कि सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार के अलावा रविवार को नमक छोड़ने का व्रत रखूं, जो एक-दो माह तक किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब ऐसे में पति-पत्नी के बीच विवाद भी बढ़ गया है।
पति परेशान होकर काउंसलर के पास पहुंच गया और पत्नी को समझाने की गुहार लगाई। परिवार परामर्श केंद्र में अंधविश्वास और टोटके के मामले इन दिनों काफी आ रहे हैं। यह मामले पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह बन रहे हैं। इनमें कुछ मामले तो इतने दिलचस्प हैं कि काउंसलर भी इन्हें सुनकर हैरान रह जाते हैं। काउंसलर का कहना है कि विश्वास करना मुश्किल होता है कि साइंस और टेक्नोलॉजी के इस युग में भी लोग अंधविश्वास और दकियानूसी मान्यताओं के शिकार हैं।
हर रोज नए टोटके कराती है:-
पति ने बताया कि मेरी शादी हुए पांच साल हो गए हैं। मेरी गिफ्ट आयटम की होलसेल की दुकान है। शादी के एक साल तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन ऑनलाइन मार्केट के कारण धीरे-धीरे बिजनेस में घाटा होने लगा। मैं भी परेशान रहने लगा। इसके बाद पत्नी पंडितों के चक्कर लगाकर नए-नए टोटके रोज कराती है, जिससे मैं परेशान हो गया हूं।
पत्नी कहती है कुत्ते को आधी रोटी खिलाकर आधी खुद खाओ:-
वहीं एक अन्य मामले में इंजीनियर पति ने बताया कि उसे माइग्रेन की बीमारी है। शादी के दो साल हुए हैं। पत्नी उसे माइग्रेन से निजात दिलाने के लिए तरह-तरह के टोटके अपना रही है। पत्नी हर रोज सुबह खाली पेट जलेबी की चाश्नी पिलाती है तो कभी सुबह चार बजे काले कुत्ते को आधी रोटी खिलाकर मुझे आधी रोटी खाने के लिए कहती है। पति का कहना है कि उसे डर है कि टोटकों के चक्कर में उसे दूसरी बीमारियां न हो जाएं। पत्नी की जिद के चलते वह ऑफिस और दोस्तों के बीच हंसी का पात्र बनकर रह गया हूं।
इनका कहना है:-
शिक्षित परिवार भी अंधविश्वास के शिकार हो रहे हैं। अपनी तरफ से हम दंपत्ति को समझाने का पूरा प्रयास करते हैं, उन्हें हम हर तरह से भी गाइड करते हैं, लेकिन इस तरह के मामले हमें भी हैरान कर देते हैं।
- मोहिब अहमद, काउंसलर, परिवार परामर्श केंद्र-