Breaking

Friday, February 14, 2020

महिला DSP से छेड़खानी, 6 माह से परेशान कर रहा मनचला

भोपाल। खजूरी सड़क इलाके में एक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रही एक महिला डीएसपी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। उनको एक मनचला पिछले छह माह से परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस रीवा रवाना होने की तैयारी कर रही है।
पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही है युवती:-
खजूरी सड़क थानाप्रभारी एलडी मिश्रा ने बताया कि 30 वर्षीय प्रशिक्षु डीएसपी ने एक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रही है। जुलाई 2019 से उनको एक मनचला परेशान कर रहा था। पूर्व में उन्होंने उसको समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। वह उनका पीछा कर परेशान करता आ रहा था।
मोबाइल पर भेजने लगा अश्लील मैसेज:-
कई बार युवक को पुलिस में शिकायत करने की भी धमकी दी, लेकिन वह नहीं माना और महिला डीएसपी को लगातार परेशान करता रहा। हद तक तब हो गई, जब उसने महिला का मोबाइल नंबर पता करने के प्रयास शुरू कर दिए। मोबाइल नंबर मिलने के बाद उसने अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए थे।
आरोपी युवक रीवा का रहने वाला:-
आखिरकार परेशान होकर प्रशिक्षु महिला डीएसपी ने गुस्र्वार को इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस आरोपी की कुंडली खंगाल रही है, जिसमें पता चला है कि आरोपी युवक रीवा का रहने वाला है और वहीं से अश्लील मैसेज भेजता था। आरोपित की पहचान होने के बाद रीवा के रहने वाले शुभम पांडे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस रवाना हो चुकी है।