Breaking

Sunday, February 16, 2020

अब रजिस्ट्री, ई-स्टांप, खसरा व रेरा रजिस्ट्रेशन की जांच घर बैठे कर सकेंगे आप जाने कैसे

भोपाल । प्रदेश में आप कोई मकान, फ्लैट, खेती की जमीन या अन्य प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हंै, तो आपके लिए पंजीयन विभाग ने विशेष सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब आप जमीन, मकान की रजिस्ट्री, ई-स्टांप, खसरा और बिल्डर के रेरा रजिस्ट्रेशन की जांच घर बैठे कहीं भी ऑनलाइन कर सकते हैं। वह भी सिर्फ एक क्लिक में। इसके लिए एमपीआईजीआर पोर्टल पर पांच तरह की लिंक को होम पेज पर उपलब्ध करा दिया गया है।
इन डायरेक्ट लिंक की मदद से दस्तावेजों के नंबर डालकर आप जांच कर सकेंगे कि आपकी रजिस्ट्री रजिस्टर्ड है या नहीं। खसरा नंबर का वास्तविक स्टेटस क्या है? आप जिस कॉलोनी में मकान लेना चाहते हैं, उस बिल्डर का रेरा में रजिस्ट्रेशन है या नहीं। आपने जो ई-स्टांप बनवाया है, वह वैध या नहीं?
इन सभी प्रश्नों के जवाब अब एक ही पोर्टल पर आपको मिल जाएंगे। इतना ही नहीं खेती की जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद आपको किस तहसीलदार कोर्ट में जाकर नामांतरण करवाना है, इसकी भी जानकारी आप इस पोर्टल के जरिए ले सकेंगे।
बता दें कि एमपीआईजीआर पोर्टल के जरिए यह सुविधा पहले लॉगइन पासवर्ड जनरेट करने के बाद दी जाती थी। लेकिन इसमें काफी दिक्कतें आती थी। इस स्थिति को देखते हुए आईजी पंजीयन अमित राठौर ने इसे सार्वजनिक करवा दिया है।
इसके लिए न तो लॉगइन पासवर्ड और न ही कोई शुल्क लगेगा। खास बात तो यह है कि इसकी मदद से आप अपनी रजिस्ट्री का स्टेटस भी जान सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि फर्जी रजिस्ट्रियों की भी शिकायतें आ रही थी, जिसके चलते स्वयं दस्तावेज जांचने का विकल्प पंजीयन विभाग ने उपलब्ध करवा दिया है।
किस तहसीलदार के पास जाना है अब ऑनलाइन चलेगा पता:-
अब प्रदेश के किसी भी जिले में रजिस्ट्री के बाद नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं है। मिलने वाले डीडी नंबर के आधार पर आप स्वयं भी पंजीयन विभाग की वेबसाइट (एमपीआईजीआर पोर्टल) खोलकर अपने नामांतरण की स्थिति को जांच सकते हैं। वेबसाइट खोलते ही पांच लिंक दिखाई देंगी।
यहां से आप कृषि भूमि नामांतरण जांचे विकल्प पर क्लिक करेंगे। इसके रजिस्ट्री का डक्यूमेंट नंबर डालकर सर्च करेंगे, तो आपका नामांतरण का स्टेटस दिखाई देने लगेगा। इसका प्रिंट निकालकर आप तहसीलदार कोर्ट में उपस्थित हो सकते हैं।
रेरा रजिस्ट्रेशन की भी मिल रही है जानकारी:-
- इस पोर्टल के जरिए लोग रेरा पर रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट और उसकी वास्तविक स्थिति की भी जांच कर सकते हैं। इसके लिए रेरा रजिस्ट्रेशन जांचें वाले विकल्प पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। जो प्रॉपर्टी लोग खरीदने जा रहे हैं, उसकी जांच पहले ही पोर्टल पर कर सकते हैं, वहीं खेती की जमीन की भी नामांतरण की स्थिति जान सकते हैं। इस तरह एक ही वेबसाइट में उसे ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल जाए, यही प्रयास विभाग की तरफ से किया गया है। 
-अमित राठौर, महानिरीक्षक, पंजीयन-