Breaking

Sunday, February 16, 2020

वैलेंटाइन डे पर IAS अधिकारी ने अपनी IPS प्रेमिका से की सादगीपूर्ण शादी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में तैनात एक आईएएस अधिकारी ने अपनी आईपीएस प्रेमिका से वैलेंटाइन डे पर शादी कर ली। दोनों ने वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए इस दिन को चुना था। भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी ने शुक्रवार को एक भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी से शादी की। बंगाल कैडर के 2015 बैच के आईएएस तुषार सिंगला ने बिहार कैडर के 2018 बैच की आईपीएस नवजोत सिम्मी से शादी की। दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं। बता दें कि अभी नवजोत सिम्मी पटना में एसीपी के पद पर तैनात हैं। दोनों ने मैरिज रजिस्ट्री के जरिए शादी की और फिर इसके बाद नवविवाहित मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। दोनों की शादी बहुत ही सादगी से हुई। शादी के मौके पर सिम्मी ने लाल साड़ी पहनी तो वहीं तुषार कोट पेंट पहने हुए हैंडसम नजर आए। दोनों की मुलाकात पंजाब में हुई थी। तभी से वो एक दूसरे को जानते थे। लेकिन दोनों की शादी को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। दोनों ने डीएम ऑफिस में मैरिज रजिस्ट्री की सभी प्रक्रिया को पूरा किया।