बेंगलुरु, प्रेट्र। तलाकशुदा आइपीएस दंपती का विवाद सड़कों पर आ गया। बच्चों से मुलाकात की मांग करते हुए एसपी पति अपनी पूर्व पत्नी के घर के सामने धरने पर बैठ गए। पत्नी ने पुलिस बुला ली। कलबुर्गी आंतरिक सुरक्षा संभाग में पुलिस अधीक्षक अरुण रंगराजन रविवार को सादे लिबास में अपनी तलाकशुदा पत्नी के वसंत नगर में स्थित आवास पर आए। उन्होंने पत्नी पर बच्चों से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया। आइपीएस अधिकारी ने धरना देना शुरू किया जिससे वहां लोग और मीडियाकर्मी जुट गए। उनकी पूर्व पत्नी और होम गार्ड की डिप्टी कमांडेंट जनरल इलाक्किया करुणागरण के बुलाने पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई।
काफी देर बाद बच्चों से मिलने की दी गई इजाजत:-
स्थिति पर काबू पाने की कशमकश में पुलिस ने रंगराजन से वहां से हटने का आग्रह किया। एसपी ने पूछा कि क्या वह कोई हंगामा कर रहे हैं? यहां तो वह केवल बैठे हुए हैं। मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा कि आपने उन्हें पत्नी से झगड़ते पाया है? लेकिन उसने इसी बहाने पुलिस बुला ली है। बाद में दोनों बच्चों से मिलने की इजाजत दी गई और उसके बाद एसपी वहां से चले गए।