Breaking

Saturday, February 8, 2020

ITBP Job: आईटीबीपी में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी

ग्वालियर। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर एक जवान ने 12 लाख रुपए की ठगी की है। घटना ग्वालियर कोटेश्वर कॉलोनी में मार्च 2019 की है। पीड़ित ने 28 जनवरी को जनसुनवाई में मामले की शिकायत की थी। जिस पर मंगलवार को पुलिस ने ग्वालियर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। उपनगर ग्वालियर के कोटेश्वर कॉलोनी निवासी अजीत सिंह कुशवाह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि मार्च 2019 में उसे आईटीबीपी के जवान भोलाराम शर्मा ने मुरैना निवासी राधारमण उपाध्याय से मिलवाया था। राधारमण ने खुद को आईटीबीपी में आरक्षक बताया था। साथ ही कहा था कि अभी वह गंगटोक सिक्किम में पदस्थ है। वहां बड़े-बड़े अफसरों से उसकी पहचान है। कुछ काम हो तो बताना। इस पर अजीत सिंह ने अपने मामा प्रेम नारायण व चचेरे भाई शिवम की नौकरी लगवाने के लिए कहा।
4 मार्च 2019 को दोनों की नौकरी लगवाने उसने 6 लाख रुपए नगद दिए। फिर कुछ दिन में 6 लाख रुपए और अपने स्टेट बैंक के खाते से ट्रांसफर किए। पर उस दिन के बाद जवान राधारमण ने न तो नौकरी लगवाई न ही रुपए वापस किया। जब पीड़ित दबाव बनाया तो आरोपित ने एक चेक दे दिया। पर समय पर वह चेक बैंक में लगाने पर चेक बाउंस हो गया। इस मामले में 28 जनवरी को पीड़ित ने जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की थी। जिस पर एसपी ग्वालियर ने जांच के निर्देश दिए थे। आज मंगलवार को ग्वालियर थाना पुलिस ने आईटीबीपी के जवान राधारमण उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।