Breaking

Wednesday, February 19, 2020

RIMS की महिला डॉक्टर से छेड़खानी, आरोपी इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची. झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स (RIMS) में चर्म रोग विभाग की एक महिला डॉक्टर से छेड़खानी (Molestation) का मामला सामने आया है. यह घटना मंगलवार को तब हुई, जब डॉक्टर हॉस्टल से चर्म रोग विभाग जा रही थी. शोर मचाने पर साथी डॉक्टर मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पीटा. बाद में पुलिस भी पहुंची और आरोपी (Accused) अभय कुमार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया. वह इंजीनियरिंग का छात्र है. महिला डॉक्टर के बयान पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.
महिला डॉक्टर ने बताया कि वह हॉस्टल से विभाग की ओर जा रही थी. इसी दौरान आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और रास्ता रोका. फिर गलत तरीके से शरीर को छूने लगा, जिसके बाद उसने शोर मचाया. शोर सुनकर पास ही में खड़े गार्ड ने आकर आरोपी को पकड़ लिया. बतौर डॉक्टर आरोपी ने यह धमकी दी है कि वह उसे नहीं छोड़ेगा. एक सप्ताह पहले भी जब वह मरीज देख रही थी, तब आरोपी आकर उसे धमकी दी थी.