Breaking

Wednesday, February 12, 2020

TI बन्द कमरे में युवती संग मना रहे थे रंगरलियां पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा किया हंगामा, साहब हुए लाइन अटैच

धार/इंदौर (मध्यप्रदेश)। आजकल हनीट्रैप टाइप मामलों का बढ़ने का यही कारण है कि प्रदेश में कुछ अफसरों ने अपनी नैतिकता को खूंटी पर टांग दिया है और ऐसे मामलों में लिप्त होते जा रहे है। लगता है अब समाज के नैतिक मूल्यों से इनका कोई लेना-देना नही है। हाल ही में एक मामला धार जिले के गंडवानी से सामने आया है यहां थाना प्रभारी (टीआई) की पत्नी अपने बेटे का साथ टीआई गंधवानी के आवास पर इंदौर से पहुंची तो पति ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद टीआई और पत्नी के बीच झूमझटकी हुई। टीआई पत्नी को धकेल रहे थे। उसे घर के अंदर लेकर जाने का प्रयास कर रहे थे। पत्नी के हंगामा के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जानकारी के अनुसार गंधवानी टीआई एन सूर्यवंशी की पत्नी व बेटा इंदौर रहते हैं। पत्नी गंधवानी में अपने पति के घर पहुंच गई। टीआई पति ने पत्नी को घर मे घुसने नही दिया। इस बात को लेकर पति और पत्नी के बीच झूमाझटकी होती रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसडीओपी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में थाना प्रभारी के निवास से एक युवती को पुलिस अपने वाहन में बैठाकर ले गई है। टीआई की पत्नी का आरोप था कि पति ने दूसरी शादी कर ली है। हंगामे की जानकारी लगते ही टीआई सूर्यवंशी को एसपी ने लाइन अटैच किया है। टीआई की पत्नी इंदौर में रहती हैं। उन्हें जब अपने पति के साथ एक अनजान युवती के तीन दिनों से रूकने की खबर लगी, तब वे इंदौर से यहां पहुंची और सच्चाई जानने के बाद अपना आपा खो दिया जिसके चलते उन्होंने मोके पर जमकर हंगामा किया।