Breaking

Tuesday, March 17, 2020

कांग्रेस ने सिंधिया समर्थकों से पूछे 6 सवाल.? कहा- क्या मुंह दिखायेंगे ज्योतिरादित्य

भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस उनके खिलाफ हमलावर हो गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अब उनकी पुरानी पार्टी कांग्रेस अलग-अलग तरह के सवाल उठा रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से सिंधिया समर्थकों से छह सवाल किए हैं। इसके साथ-साथ ही कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला भी बोला है।
सिंधिया समर्थकों के सवाल:-
>>क्या बीजेपी उन सभी को टिकट देगी ?
>>क्या बीजेपी का कार्यकर्ता उन्हें स्वीकारेगा ?
>>क्या बीजेपी अपने स्थापित नेताओं को छोंडेगी ?
>>क्या मिश्रा-तोमर-झा राजनीतिक क़ुर्बानी देंगे ?
>>क्या अब भी सिंधिया पर कोई भरोसा करेगा ?
>>क्षेत्र की जनता को क्या मुंह दिखायेंगे ?
सिंधिया के इस्तीफे के बाद संकट में कमलनाथ सरकार:-
मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासी संकट है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके समर्थक 6 मंत्रियों समेत 22 विधायकों ने पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है।
शिवराज ने की थी तारीफ:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने उनकी तारीफ की थी तो वहीं, कांग्रेस से सवाल भी पूछा था।शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया जब तक कांग्रेस में थे तो महाराज थे और आज भाजपा में आते ही कांग्रेसी उन्हें माफिया कहने लगे। वहीं, ज्योतिरादित्य की तारीफ करते हुए शिवराज ने कहा था कि हम तो चुनाव में यही कहते थे कि हमारा आमना-सामना आप से है। सीएम बनना किसी और को था और बन कोई और गया।