Breaking

Saturday, March 14, 2020

सिंधिया समर्थक विधायकों को दिग्विजय ने बताया कोरोना का मरीज! सोंधिया को भी बताया था स्वाइन फ्लू

भोपाल। बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस के सिंधिया समर्थक विधायक विस अध्यक्ष के नोटिस जारी कर स्वयं हाज़िर होने की बात के चलते कल शुक्रवार को बेंगलुरु से भोपाल आने वाले थे। लेकिन किसी सुरक्षा कारण से नही आये पर इसी बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से इन विधायकों को लेकर एक बयान जरूर आया है। जो सुर्खियों में आ गया...
जिसमें उन्होंने कहा है कि बेंगलुरु में कोरोना वायरस का अटैक हुआ है, अत: इन विधायकों की कोरोना वायरस की जांच होनी चाहिए। जानकार दिग्विजय सिंह के इस बयान को कहीं न कहीं फ्लोरटेस्ट को टालने के लिए दिया गया ब्यान मान रहे हैं।
पूर्व में सिंधिया को बताया था स्वाइन फ्लू का मरीज:-
वहीं इससे पहले भी दिग्विजय सिंधिया को भी स्वाइन फ्लू का मरीज बता चुके हैं। मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक संकट के बीच अभी कुछ ही दिन पहले जब सिंधिया के भाजपा से संपर्क की बातें सामने आ रहीं थी, उस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उनकी पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्वाइन फ्लू हो गया है।
ये बोले थे दिग्विजय:-
उन्होंने सोमवार देर रात यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'हमने सिंधिया जी (ज्योतिरादित्य सिंधिया) से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कहा जा रहा है कि वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं, इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई।' ज्योतिरादित्य सोमवार को अपने दिल्ली आवास पर भी देखे गए थे।