शहडोल। मध्यप्रदेश में अवैध रेत उत्खनन एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। यह आरोप लगते रहे हैं कि इसमें कई विधायक शामिल हैं या फिर उनके लोग। शहडोल जिले में मंत्री के सामने ही एक कांग्रेस नेता को खनिज पदाधिकारी ने अवैध खनन को लेकर जमकर हड़काई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसके बाद लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर कौन है ये लेडी अफसर।
शहडोल में कांग्रेस नेता की हेकड़ी निकालने वाली खनिज पदाधिकारी फरहत जहां से वहां के खनन माफिया खौफ खाते हैं। मैडम का जिले में टेरर इतना है कि माफिया उनकी घर की जासूसी करवाते हैं कि आखिर वह किसी दिशा में निकलने वाली हैं। यहीं नहीं लेडी सिंघम के मन में डर पैदा करने के लिए माफिया उन पर हमला भी करवाते हैं। सारी चीजें जानने से पहले यह जान लीजिए कि आखिर नेताजी की कलई इस लेडी अफसर ने कैसे खोली।
आपके भाई ही करते हैं अवैध खनन:-
दरअसल, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने खनिज अधिकारी और विभाग पर अवैध खनन करने और बड़े माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। खनिज अधिकारी फरहत जहां ने भी फिर कांग्रेस नेता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई करते हैं। आपके भाई और परिवार के लोग ही अवैध खनन और रेत की चोरी कराते हैं।
माफिया कराते थे घर की जासूसी:-
शहडोल में पोस्टिंग के बाद से ही खनिज अधिकारी फरहत जहां रेत माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में हैं। अवैध खनन करने वाले लोगों में फरहत जहां का खौफ इतना है कि माफिया एक समय में इनकी घर की जासूसी करवाते थे। पूर्व में माफिया इनके घर के सामने अपने लोगों को खड़ा रखते थे। ताकि लेडी अफसर की मूवमेंट के बारे में जानकारी मिल सके। जासूस के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर माफिया अलर्ट हो जाते थे।
वाहन में की थी तोड़फोड़:-
खनिज अधिकारी से डर इतना था कि माफियाओं ने कार्यालय के सामने पहुंचकर खनिज निरीक्षक के वाहन में तोड़फोड़ किया था। अक्टूबर 2018 में घटित घटना में दो नकाबपोश लोग शामिल थे। पुलिस में खनिज अधिकारी ने इस हमले को शिकायत भी दर्ज कराई थी। यहीं नहीं खनन के खिलाफ जब यह कार्रवाई करने गई थी तब पटासी गांव में माफिया ने लेडी अफसर पर पथराव भी किया था।
मालामाल हुआ शहडोल:-
यहीं नहीं फरहत जहां ने अपने कार्यकाल के दौरान के दौरान पांच माफियाओं के वाहनों को राजसात भी कराया। पहले रेत की ग्यारह खदानें थी और उससे राजस्व 11 करोड़ आता था। अब राजस्व 44 करोड़ पहुंच गया है। दो साल के दौरान खनिज अधिकारी फरहत जहां ने माफियाओं के खिलाफ 50 से ज्यादा बड़ी कार्रवाई की है। पढ़ाई लिखाई की बात करें तो फरहत जहां ने एनआईटी रायपुर से एमटेक में टॉप किया है।