जबलपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कई दिनों से जारी सियासी उठापठक को भले ही आम जनता प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की नजर से देख रही हो, लेकिन भाजपा (BJP) के एक विधायक ने इसके पीछे मां नर्मदा गौ कुंभ (Narmada Gau Kumbh) का श्राप बताया है. जबलपुर के पनागर विधानसभा से विधायक इंदु तिवारी ने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मां नर्मदा गौ कुंभ का आयोजन कर सरकार ने आम जनता को छलने का प्रयास किया है. गौ कुंभ के मूल तत्व को छोड़ इस 9 दिवसीय आयोजन में सब कुछ हुआ. कलाकारों ने आकर नाच-गाना किया, लेकिन गौ माता के संरक्षण और उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे आयोजन में कोई बात नहीं की गई. ऐसे में मां नर्मदा गौ कुंभ का उददेश्य पूरा न होने से कांग्रेस को इसका श्राप लगेगा.
भाजपा विधायक की ये बातें आपको भले ही काल्पनिक लग रही हों, लेकिन प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के सियासी घटनाक्रमों को देखते हुए विधायक अपनी बात पर कायम हैं. गौरतलब है कि जबलपुर में आयोजित मां नर्मदा गौ-कुंभ का समापन 3 मार्च को हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए थे. अचानक कार्यक्रम के बीच आए एक फोन काॅल के बाद वे कार्यक्रम से भी जल्द रवाना हो गए थे और फिर पूरे सियासी ड्रामे की शुरुआत हुई थी.
भाजपा विधायकों की सुरक्षा हटाने के पीछे है जासूसी
एमपी के सियासी घटनाक्रम को गौ-कुंभ का श्राप बताने वाले विधायक इंदु तिवारी ने भाजपा विधायकों की सुरक्षा हटाने को लेकर भी आरोप लगाए हैं. तिवारी ने सुरक्षा हटाने के मामले में जासूसी का आरोप लगाया है. तिवारी के मुताबिक, सरकार विधायकों की सुरक्षा हटाकर जासूसी करवाना चाह रही है. जबकि विधायक की सुरक्षा कैसी होनी चाहिए इसका चयन खुद विधायक ही कर सकता है. तिवारी के मुताबिक, भाजपा विधायकों की जासूसी के लिए लोकल इंटेलीजेंस से लेकर चाहे किसी को भी सरकार लगा ले, लेकिन हमारी नीयत साफ है और कोई खोट नहीं है.