फीचर डेस्क। कभी-कभी वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में ऐसी चीजें मिल जाती हैं, जो उन्हें ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हैरान कर देती हैं। एक ऐसी हैरान करने वाली चीज अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा को मिली है। उन्हें अंतरिक्ष में एक बहुत बड़ा खजाना मिला है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत इतनी है कि धरती पर मौजूद सभी लोगों को अगर बांटा जाए तो हर व्यक्ति अरबपति बन सकता है। दरअसल, नासा ने अंतरिक्ष में बड़ी मात्रा में लोहे का आसमानी भंडार खोज निकाला है। असल में यह एक क्षुद्रग्रह (छोटा तारा) है, जिसे 16 साइकी (16 Psyche) नाम दिया गया है। करीब 120 मील चौड़ा यह क्षुद्रग्रह पूरी तरह से लोहे से ही बना हुआ है। इतना ही नहीं, इसमें सोना, प्लैटिनम और निकेल का भी भंडार है। नासा के अनुमान के मुताबिक, इस क्षुद्रग्रह पर मौजूद धातुओं की कीमत करीब 8000 क्वॉड्रिलियन पाउंड है। क्वॉड्रिलियन को इस तरह भी समझ सकते हैं कि 8000 के बाद आपको आगे 15 शून्य (जीरो) लगाने पड़ेंगे। अनुमान है कि अगर इसे दुनिया के लगभग आठ अरब लोगों के बीच बांटा जाए, तो प्रत्येक के हिस्से में 9500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसे आएंगे। नासा के मुताबिक, यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से 24 अरब मील दूर है, जहां किसी अंतरिक्ष यान को भी पहुंचने में करीब चार साल लगेंगे। यह मंगल और बृहस्पति के बीच सूर्य की परिक्रमा कर रहा है। हालांकि नासा ने अपने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही इस अद्वितीय धातु-समृद्ध क्षुद्रग्रह तक पहुंचने के लिए एक मिशन शुरू करेगा। यह मिशन स्पेस एक्स के सहयोग से शुरू किया जाएगा। अगर सबकुछ सही रहा तो माना जा रहा है कि इस मिशन की शुरुआत साल 2022 में होगी। वहीं, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि साइको 16 नामक इस क्षुद्रग्रह को साल 1852 में इटली के खगोलशास्त्री एनीबेल डी गैस्परिस ने खोजा था। उन्होंने ही इसका नाम आत्मा की प्राचीन ग्रीक देवी के नाम पर रखा था।
Sunday, March 8, 2020
NASA को अंतरिक्ष में मिला खजाना, कीमत इतनी कि बांटने पर हर आदमी बन जाएगा अरबपति
Recommended Articles
- VISHESH
DNA ANALYSIS: 24 घंटे में अचानक चीन क्यों पड़ा नरम, जानें 'इनसाइड स्टोरी'May 28, 2020
नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर चीन की हरकतों के बारे में मंगलवार को हमने आपको विस्तार से समझाया था. हमने ये बताया था कि चीन के इरादे क्या हैं और वो क्य...
- VISHESH
अलर्ट: दूसरी बार आ रहा महाचक्रवात, ‘चक्रवात अम्फान’ से निपटने सेनाएं हाईअलर्ट परMay 19, 2020
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात ‘अम्फान’ के 20 मई को विकराल रूप के साथ भारतीय तट से टकराने का अनुमान है। इससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के त...
- VISHESH
सामाजिक दूरी हटी, कोरोना महामारी बढ़ी... दो साल तक रहने वाला है कोरोना-कालMay 13, 2020
विशेष डेस्क। ताजा अध्ययनों से संकेत मिले हैं कि कोरोना महामारी के लंबे समय तक बने रहने के आसार हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि दुनियाभर में सिर्फ एक...
- VISHESH
शराब दुकानें खुलते ही सुबह-सुबह उमड़ पड़े लोग, नाई की दुकानों पर भी भीड़, देखिए तस्वीरेंMay 04, 2020
विशेष डेस्क। लॉकडाउन नए सिरे से लागू होने के साथ ही देशभर में रेड, ऑरेज और ग्रीन जोन के हिसाब से नई व्यवस्था लागू हो गई। ग्रीन और ऑरेज जोन में Liq...
Labels:
VISHESH