Breaking

Monday, May 4, 2020

शराब दुकानें खुलते ही सुबह-सुबह उमड़ पड़े लोग, नाई की दुकानों पर भी भीड़, देखिए तस्वीरें

विशेष डेस्क। लॉकडाउन नए सिरे से लागू होने के साथ ही देशभर में रेड, ऑरेज और ग्रीन जोन के हिसाब से नई व्यवस्था लागू हो गई। ग्रीन और ऑरेज जोन में Liquor Shop यानी शराब दुकान खोलने की अनुमति गई है। इसके बाद सुबह से ही इन दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं। कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से ऐसी तस्वीरें आई हैं। वहीं ग्रीन और ऑरेज जोन में नाई की दुकानें भी सोमवार से खुल गईं। बीते करीब डेढ़ महीने से घरों में कैद लोग अपनी कटिंग और शेविंग बनवाने पहुंच रहे हैं। हालांकि सभी दूर फिजिकल डिस्टेंसिंग यानी शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और लोग मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं। (See wine shop Pictures)
(कर्नाटक में शराब दुकान के बाहर खड़े लोग)
(लखनऊ में दुकान के बाहर खुलने का इंतजार करते लोग)
(लखनऊ में अलीगंज स्थित शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन)