भोपाल। लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने भले ही शराब दुकानें खोलने की छूट राज्यों को दे दी हो पर प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित रेड जोन में शामिल जिलों में फिलहाल शराब दुकानें नहीं खुलेंगी।
जिला आपदा प्रबंधन समूह से चर्चा कर कलेक्टर निर्णय लेंगे:-
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन और ऑरेंज जोन में शामिल जिलों में भी जिला आपदा प्रबंधन समूह से चर्चा कर कलेक्टर निर्णय लेंगे। आबकारी विभाग को ठेकेदारों के साथ कई औपचारिकताएं पूरी करनी है, लिहाजा सोमवार से शराब दुकानें नहीं खुल पाएंगी।
अधिकारियों के साथ बैठक की सीएम शिवराज ने:-
सूत्रों के मुताबिक शराब दुकानें खोलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
इन जिलों में शराब दुकान नहीं खोलने पर सहमति:-
इसमें रेड जोन में शामिल जिले (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, खंडवा, बड़वानी और धार) में शराब दुकानें कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के मद्देनजर फिलहाल नहीं खोलने पर सहमति बनी।
अन्य जिलों में शराब दुकानें लॉकडाउन के नियमों का पालन कर ही खोली जा सकेंगी दुकानें:-
वहीं, ग्रीन और ऑरेंज जोन में शामिल जिलों में शराब दुकानें लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए खोली जा सकती हैं। इसे लेकर आबकारी आयुक्त की ओर से सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके हैं।