भोपाल. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार के गिरने और शिवराज सिंह के वायरल वीडियो के बाद केन्द्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की काली कमाई से मध्यप्रदेश के विधायकों की खरीद फरोख्त कर प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराया गया।
दिल्ली से हुआ पूरा ऑपरेशन:-
दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह के वायरल ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा कि जो ऑडियो वायरल हो रहा है वो बिल्कुल सही है..कमलनाथ सरकार को गिराने का पूरा षडयंत्र नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने दिल्ली में बैठकर रचा। दिग्विजय ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि केन्द्र सरकार ने काली कमाई कर जो हजारों करोड़ रुपए जमा किए हैं उनसे मध्यप्रदेश के विधायकों को खरीदा गया क्योंकि न तो भाजपा इस बात का खंडन कर रही है और न ही पैसे लेने वाले विधायक इस बात का खंडन कर रहे हैं। दिल्ली में बैठे बैठे नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने मिलकर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने की प्लानिंग की और फिर ग्रीन सिग्नल दिया जिसके बाद विधायकों को बेंगलुरू ले जाया गया और वहीं से कमलनाथ सरकार गिराने की शुरुआत हुई।
कोरोना को लेकर भी केन्द्र को घेरा:-
दिग्विजय सिंह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए भी केन्द्र सरकार को दोषी ठहराया। दिग्विजय ने कहा कि जिस वक्त कोरोना से लड़ने की जरुरत थी केन्द्र सरकार कमलनाथ की सरकार को गिराने में लगी रही। दिग्विजय ने तंज भरे लहजे में आगे कहा कि जिस समय देश में लॉकडाउन लगाया गया तब 500 कोरोना के केस थे और अब जब ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित हैं तो लॉकडाउन हटाया जा रहा है ये एक और मोदी जी का मूर्खतापूर्ण निर्णय है।