नगर परिषद सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव व सफाई निरीक्षक सुभाष नरवारे के निर्देशन में सफाई कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने से व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। जिन्हें सुचारू करने के लिए अब दिन के साथ ही रात में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही आम नागरिकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई करवाई गई है।
जल्द ही फागिंग करवाकर मच्छतरजनित बीमारियों को खत्म करने हेतु वार्डवार कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही नगर से निकलने वाले कचरे व सेप्टिक टैंक का मल ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थित फीकल व स्लज प्लांट पर डाला जाएगा।
• मुख्य बाजार में चलाया सफाई अभियान
करैरा कस्बे के मुख्य बाजार कच्ची गली में आज रात्री सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें झाड़ू लगाकर सफाई की गई साथ ही नालियों की भी सफाई की गई। दुकानदारों से भी कचरा गाड़ी में डालने की अपील परिषद कर्मचारी करते नजर आए।