करैरा। आगामी त्योहारों को लेकर तहसील परिसर में बने कांफ्रेंस हाल में आज शनिवार शाम को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम डीसी शुक्ला, एसडीओपी जीडी शर्मा, थाना प्रभारी सतीश चौहान ने नागरिकों से शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से ईद एवं परशुराम जयंती का त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान शांति समिति की बैठक में उपस्थित संभ्रात नागरिकों, व्यापारियों, पत्रकारों, जन प्रतिनिधियों के साथ आगामी त्योहारो को लेकर विचार विमर्श किया गया। विचार -विमर्श के बाद अधिकारियों ने सभी से सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि आगामी जो दोनो त्योहार आ रहे है उनको लेकर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा तो बेहतर व्यवस्था की ही जाएगी। इसके साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सभी आपसी भाईचारे और मिलजुल कर पर्वो को मनाए।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो गणमान्य नागरिको के द्वारा सुझाव आए है उस दिशा में साफ सफाई व जलप्रदाय व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था को सुद्रढ़ तरीके से पूर्ण कराए जिससे आने वाले त्योहारो में लोगों को परेशानी का सामना न करना प़ड़े और यह व्यवस्थाएं समय सीमा में कराना सुनिश्चित करे। नगर में पुलिस गश्त, सीसीटीवी कैमरे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई आदि के सुझाव पर उन्होंने लोगो को हर संभव व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शहर काजी मंजरे आलम, सुरेश बंधु, इकबाल खान, दिलीप यादव, असलम खान चिक्कू, रहीश खान, हिमायु खान, मलखान यादव, शैलू खान, महेंद्र बघेल, अशोक दुबे, नरेंद्र तिवारी, हिर्देश पाठक, संजय बिलैया, विरजेश पाठक, दुर्ग सिंह लोधी, हेमंत शर्मा, संजीव जोशी, रविन्द्र नरवरिया, केपी यादव, जितेंद्र सिंह बैस सहित नागरिक मौजूद रहे।