Breaking

Sunday, July 29, 2018

कर्नाटक: टीपू सुल्तान के काल के 1 हजार रॉकेट मिले, करीब 250 साल पहले युद्ध में होते थे इस्तेमाल

बेंगलुरु मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के समय के एक हजार से ज्यादा रॉकेट मिले हैं। पुरातत्व विभाग के मुताबिक, रॉकेट टीपू के द्वारा युद्ध में इस्तेमाल किए जाते थे और 18वीं सदी के हैं। शनिवार को मजदूर कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बिदानुरु किले के पास खुदाई कर रहे थे। तभी एक कुएं के पास लोहे के बेलनाकार रॉकेट बरामद हुए। इनमें पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल और मैगनीशियम पाउडर भरा था। एक अफसर ने बताया कि सभी रॉकेट को 'शिवप्पा नायक म्यूजियम' में रखा जाएगा। 2012 में भी शिवमोगा में ही 160 रॉकेट मिले थे। टीपू सुल्तान के काल के कुछ रॉकेट लंदन म्यूजियम में भी हैं। ऐतिहासिक दस्तावेजों के मुताबिक, शिवमोगा पहले मैसूर रियासत का हिस्सा था। तब 1750 से 99 के बीच टीपू और ब्रिटिश सेना के बीच कई युद्ध लड़े गए। तब टीपू ने इन्हीं रॉकेट का इस्तेमाल किया था।