Breaking

Wednesday, July 25, 2018

संसद में उठ सकता है ज्योतिरादित्य सिंधिया का मामला, ये है वजह

डेकोरम के मुताबिक क्षेत्रीय सांसद को वहां के सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

गुना में सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं बुलाने का मामला संसद में उठ सकता है. ये मामला विशेषाधिकार हनन का है। गुना में हुए  कार्यक्रम में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित नहीं किया गया था. आमंत्रण पत्र और शिलापट्टिका से भी सिंधिया का नाम नदारद था. कांग्रेस ने इस पर विरोध दर्ज कराया. सिंधिया समर्थक क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिसौदिया ने तो कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़कर नारे लगाए. जिसके बाद सीएम शिवराज के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धक्का मारकर मंच से नीचे उतार दिया था। विधायक सिसौदिया का कहना है  गुना कलेक्टर प्रदेश सरकार की कठपुतली हैं. इस सारी साज़िश के पीछे का मुखौटा मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया हैं. कलेक्टर विजय दत्ता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस कार्यक्रम की सूचना ही नहीं दी थी। महेंद्र सिसौदिया ने कहा, उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा की है. ये विशेषाधिकार हनन का मुद्दा है, जो अब संसद में गूंज सकता है. कलेक्टर विजय दत्ता का कहना है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जब 20 जुलाई 2018 को कार्यक्रम तय हो रहा था उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया था. वो अविश्वास प्रस्ताव में व्यस्त थे. उनके निज सचिव ने कहा था कि संसद में व्यस्तता के कारण सांसद गुना के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे