उन्होंने कहा कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस की सदस्यता लेंगी और उन्होंने कोतमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग रखी, साथ ही कहा कि यदि कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं देगी तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ेगी। देश की पहली किन्नर विधायक रह चुकीं मध्य प्रदेश की शबनम मौसी ने कांग्रेस से विधानसभा टिकट मांगा है. भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची शबनम मौसी ने मीडिया सेल के चेयरमैन मानक अग्रवाल से मुलाकात की। शबनम मौसी ने मानक अग्रवाल के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस की सदस्यता लेने के साथ कोतमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग रखी, साथ ही शबनम मौसी ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं देगी तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ेगी।
