दमोह मप्र के दमोह जिले में 2 साल की अबोध बालिका से हुए कुकृत्य के बाद यहां पूरा प्रदेश शर्मसार है। वही दमोहवासी हर कोई उस दरिंदे को अपने हाथ से सजा देना चाहता है। ऐसी ही तस्वीरें दमोह में शनिवार की शाम उस वक्त सामने आ गई, जब पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी।
इस दौरान सैकड़ों की भीड़ में एकत्रित लोग अस्पताल पहुंच गए। जहां लोगों ने पुलिस की जीप का घेराव कर दिया। इस दौरान आरोपी को उनके हवाले करने व आरोपी की मारपीट करने के प्रयास में एकत्रित भीड़ नजर आई। लोगों का आक्रोश देखते बनता था।
महिलाएं हाथों में चप्पल लिए आरोपी को रसीद करना चाहती थी। इसके अलावा आरोपी को आज ही फांसी देने की मांग दमोहवासी कर रहे थे। फांसी-फांसी दो के नारों के बीच पूरे चौराहे पर जाम लग गया। स्थिति को भांपते हुए एसपी दमोह विवेक अग्रवाल अतरिक्त पुलिस बल मोके पर भेजा बल के बीच पुलिस की जीप अस्पताल से न्यायालय के लिए रवाना की गई, लेकिन यहां भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। अस्पताल से लोग भागकर न्यायालय पहुंच गए। जहां भी भीड़ लगातार आरोपी को फांसी दो-फांसी दो चिल्ला रही थी। न्यायालय से आरोपी को जेल भेजा गया। विदित हो कि इस वारदात के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।