Breaking

Friday, October 26, 2018

महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दरोगा जी, लोगों ने जमकर की दोनो की पिटाई

भोपाल। टीटी नगर इलाके में महिला के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में सब इंस्पेक्टर के पकड़े जाने के बाद हंगामा हो गया। मोहल्ले वालों ने सब इंस्पेक्टर और महिला को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। काफी हंगामा भी हुआ।

जानकारी के अनुसार टीटी नगर इलाके के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स के एक मकान में महिला किराये से रहती है, जिससे एक सब इंस्पेक्टर आये दिन मिलने आता जाता रहता है। आस पास के लोगों ने कल दोपहर दोनों को आपत्तिजनक हालत पकड़ कर धुनाई कर दी। वहीं थाने फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई तो मगर मामला मोहल्ले में रहने वाले लोगों पर दर्ज किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर भंवरी में ट्रेनिंग कर रहा है, वहीं महिला बर्खास्त पुलिसकर्मी की पत्नी बताई जा रही है। खैर मामला पुलिस से जुड़ा है, इसलिये रफादफा कर दबा दिया गया।