Breaking

Friday, November 16, 2018

शाह कल से 12 दिन प्रदेश में, मोदी और राहुल आज आएंगे, मायावती की भी आठ सभाएं- जाने कब कहा कौन

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। बुधवार को नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन प्रदेश भर में 538 अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के बाद अब उम्मीदवार मैदान में 2907 बचे हैं। इसी के साथ सियासी जंग तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से 12 दिन के प्रवास पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। शुक्रवार से नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के दौरे शुरू हो जाएंगे। बसपा प्रमुख मायावती 20 नवबंर से प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगी।

चुनाव के लिए चार हजार 157 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे थे। जांच के दौरान 578 नामांकन निरस्त हुए थे। पिछले चुनाव में दो हजार 583 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें दो हजार 80 की जमानत जब्त हो गई थी। इनमें एक हजार 74 निर्दलीय थे। 26 को चुनावी शोरगुल थम जाएगा और 28 नवबंर को मतदान होगा। कांग्रेस ने 229 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। टीकमगढ़ की जतारा सीट पर उसने लोकतांत्रिक प्रजा दल के उम्मीदवार का सर्मथन किया है। ग्वालियर-चंबल संभाग और विंध्य की कुछ सीटों बसपा की मौजूदगी ने त्रिकोणिय संघर्ष की स्थिति बना दी है।
15 से अमित शाह प्रदेश के दौर पर 
15 नवबंर से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 दिन के मध्य प्रदेश प्रवास के पहले दिन गुरुवार को इंदौर पहुंच गए हैं। प्रचार खत़्म होने यानि 26 नवंबर तक यहां रहेंगे। इन 12 दिनों में वो 7 दिन प्रचार के लिए निकलेंगे और प्रदेश के हर संभाग में जाकर 28 सभा और रोड-शो करेंगे। शाह 15 नवंबर को बड़वानी, शाजापुर और बडनगर जाएंगे। 16 को वे टीकमगढ़, सागर और दमोह में सभाएं करेंगे। 18 नवंबर को शाह सतना, सिंगरौली, उमरिया, चुरहट और देवतालाब में सभा और रोड शो करेंगे। 19 नवंबर को अमित शाह मैहर, नरसिंहपुर, बैतूल, खातेगांव, भोपाल उत्तर और नरेला में जनसभाएं और रोड-शो करेंगे। 23 नवंबर को  लखनादौन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिहोरा, अशोकनगर, करैरा, भिंड और मुरैना जाएंगे। 26 नवंबर को नीमच, रतलाम, कुक्षी, सांवेर में सभाएं करेंगे।
16 से मोदी का हर दूसरे दिन एमपी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से हर दूसरे दिन मप्र दौरे पर रहेंगे। रोज मोदी प्रदेश के दो छोर पर दो सभाएं करेंगे। भाजपा की रणनीति है कि हर सभा के जरिए करीब 20 सीटों पर प्रभाव डाला जाए।
16 नवंबर- ग्वालियर और शहडोल में सभा
18 नवंबर- छिंदवाड़ा और सांवेर (इंदौर) में सभा
20 नवंबर- झाबुआ व रीवा
23 नवंबर– मंदसौर-छतरपुर
25 नवंबर- विदिशा और जबलपुर में सभा।
आज शुक्रवार को राहुल गाधी शहडोल में
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार 16 नवंबर को मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। वे शहडोल की चार विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जाएंगे। राहुल दोपहर 12 बजे देवरी में पहुंचेंगे और वहां कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव की सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया की चुनावी सभा में शामिल होंगे और साढ़े तीन बजे मंडला में संजीव उइके की सभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम साढ़े पांच बजे शहडोल में रोड शो करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी मायावती
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आठ चुनावी सभाएं संबोधित करने का कार्यक्रम बनाया है। बसपा सुप्रीमो ने महाकोशल, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र पर फोकस किया है। 20 नवंबर को वह बालाघाट और भोपाल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। 21 को मुरैना, भिंड, 22 को शिवपुरी, पथरिया व दमोह एवं 23 नवंबर को सिंगरोली एवं रीवा में उनकी चुनावी सभाओं की तैयारी की गई है।