भोपाल। विधानसभा का टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार में उतरे प्रत्याशियों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। नेता लोगों के बीच वोट मांगने के लिए पहुंचे रहे हैं, इस दौरान उनका लोगों से मुंहवाद भी हो रहा है। एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों के विरोध से जुड़े वीडिया वायरल हुए हैं। प्रदेश के कई क्षेत्रों में नाराज मतदाताओं ने नेताओं के लिए नो इंट्री के स्लोगन लगा दिए हैं। हालांकि इस तरह का विरोध स्वच्छ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 25 में प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें प्रचार के दौरान उनकी कुछ महिलाओं से बहस के बाद वे नाराज होकर क्षेत्र से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रविवार देर शाम खबर आई कि भोपाल भाजपा के जिला अध्यक्ष मध्य क्षेत्र से विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह का भी विरोध हुआ है। भोपाल के शाहपुरा पहाड़ी पर जनसंपर्क करने गए सुरेन्द्रनाथ सिंह को लोगों ने काले झंडे दिखाए और वापिस जाओ के नारे लगाए। वहीं बीजेपी के लिए सबसे चिंता की बात है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा का भारी विरोध हो रहा है| यह पार्टी ज्यादा काम ना होने के चलते है| शिवराज सिंह की पत्नी साधनी सिंह को बार बार यहां लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा| इसके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं|
गांव से खदेड़ा, जनता के आक्रोश से डरे प्रत्याशी-
ऐसा ही एक वीडियो मुरैना जिले के अंबाह विधानसभा क्षेत्र का सामने आया है जिसमें धर्मगढ़ गांव में प्रचार करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी गब्बर सखवार को लोगों ने गांव में नहीं घुसने दिया। गांव वालों ने उनके खिलाफ वापिस जाओ और मुदार्बाद के नारे लगाए और उन्हें गांव के बाहर खदेड़ दिया। ऐसा ही एक वीडियो नीमच की मनासा विधानसभा क्षेत्र का आया है जिसमें भाजपा के प्रत्याशी माधव मारू किसी के खेत में होकर प्रचार के लिए जा रहे हैं, लेकिन किसान उसे अपने खेत में नहीं घुसने दे रहा। मारु किसान को अश्लील गालियां दे रहे हैं और उसके बाद किसान के साथ मारपीट भी की जा रही है। एक वीडियो शहडोल का वायरल हुआ है, जिसमें एक भाजपा नेता चीख-चीख कर पार्टी पर चूसने का आरोप लगा रहा है। उसका कहना है कि पार्टी ने बारबार बुलाकर उसका खूब पैसा खर्च कराया, लेकिन टिकट नहीं दी।
जनता ले रही हिसाब, मंत्री, विधायक, सांसदों पर ज्यादा गुस्सा-
आगर मालवा से भाजपा के प्रत्याशी और सांसद मनोहर ऊंटवाल को भी बड़ोद गाँव के दौरे पर ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई| लोगों ने कहा पांच साल कोई यहां आया नहीं अब किस मुँह से वोट मांग रहे| इसके अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री दीपक जोशी को विरोध का सामना करना पड़ा| हाटपिपल्या से बीजेपी के प्रत्याशी दीपक जोशी को नाराज ग्रामीणों ने घेर लिए और वाडे याद दिलाये| लोगों ने कहा हमने आपको वोट दिए हैं हम भीख नहीं मांग रहे |