Breaking

Monday, November 5, 2018

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर नेताओं की भीड़, बैठकों का दौर जारी

राजधानी  भोपाल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के निवास पर भीड़ रही। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे की मौजूदगी में बैठकों के दौर चलते रहे। इस दौरान कई जिलों के दावेदारों ने भी मुलाकात की। पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया भी तोमर से मिलने पहुंचे। गोविंदपुरा सीट के मुद्दे पर पूर्व महापौर कृष्णा गौर भी तोमर से मिलने पहुंचीं। बताया जाता है कि टिकट के संदर्भ में उनकी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई है। टिकट कटने से खफा गुना विधायक पन्नालाल शाक्य भाजपा कार्यालय पहुंचे। नरसिंहगढ़ में मोहन शर्मा का टिकट कटने का विरोध किया जा रहा है। भाजपाइयों की शिकायत है कि यहां पैनल में शर्मा के साथ जिला महामंत्री रहे और मीडिया पेनलिस्ट मनीष सक्सेना का भी नाम था, लेकिन राज्यवर्धन सिंह का नाम घोषित कर दिया गया।