Breaking

Saturday, December 8, 2018

क्या कहता है एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार...? 6 एग्जिट पोल के देखें नतीजे


भोपाल। राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग के बाद गुरुवार को मध्य प्रदेश सहित पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव का लंबा सिलसिला ख़त्म हुआ. नतीजे तो 11 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्ज़िट पोल ने अपना मत दे दिया है. अलग-अलग कंपनियों के सर्वे भी मतदाताओं के वोट की तरह अलग-अलग हैं. वे उलझा रहे हैं कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की सत्ता बरकरार रहेगी या 15 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौट रही है.नज़र डालते हैं सर्वे कंपनियों के एग्ज़िट पोल रुझानों पर।

आज तक एक्सिस माय इंडिया-
कांग्रेस -104 से 122 सीट
बीजेपी- 102 से 120 सीटें मिलने का अनुमान

सी वोटर-रिपब्लिक का एग्जिट पोल-
बीजेपी को 90 से 106 सीट
कांग्रेस को 110 से 126 सीट

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स-
बीजेपी - 126 सीट
कांग्रेस - 89 सीट
BSP - 6 सीट
अन्य - 9 सीट

News24-पेस मीडिया-
बीजेपी- 98 से 108 सीट
कांग्रेस- 110 से 120 सीटें
अन्य- 10 से 14 सीट

इंडिया न्यूज़-नेता-
बीजेपी -106 सीट
कांग्रेस - 112 सीट
अन्य - 12 सीट

एबीवी-नीलसन सर्वे-
बीजेपी -94
कांग्रेस -126
बीएसपी-6

अन्य - 6 एग्ज़िट पोल के ये सर्वे मतदाताओं को उलझा गए हैं. यानी अब इंतज़ार 11 दिसंबर का है जब EVM जनता जनार्दन के वोट निकालेंगी.