Breaking

Saturday, December 8, 2018

पति पत्नी और पॉर्न- पति की 'गंदी आदत' से परेशान आर्मी अफसर बीवी को लगे कई झटके


दिल्ली आर्मी अफसर रह चुकी बीवी अपने पति की सेक्स संबंधी कुछ आदतों से परेशान थी. फिर पता चला कि उसके पति का अफेयर भी था. उसने तलाक की अर्ज़ी दी लेकिन एक शॉक उसे और लगा जब उसने पति का मोबाइल फोन चेक किया.
रात जब आंख खुली तो उसने देखा कि उसका पति बिस्तर पर नहीं था. इधर उधर देखने के बाद उसने गौर किया कि बाथरूम की लाइट जल रही थी. उसने आवाज़ दी लेकिन पलटकर कोई जवाब नहीं आया. बाथरूम के पास तक गई तो उसे बाथरूम से पति की तेज़ सांसों की आवाज़ें सुनाई दीं. गुस्से में चिल्लाकर वापस बिस्तर पर लेट गई. सोचती रही कि ऐसे आदमी के साथ कहां तक जाएगा रिश्ता? और यह रिश्ता वहां तक गया जहां बीवी ही हैरान रह गई!
नेवी में कमांडर विनय और आर्मी अफसर रह चुकी उसकी पत्नी निशा का ताल्लुक पुणे से था लेकिन विनय की दिल्ली पोस्टिंग के कारण दोनों दिल्ली में रह रहे थे. शादी को कई साल हो चुके थे और दोनों के दो बच्चे थे लेकिन निशा की ज़िंदगी में अजीब मोड़ आ रहा था. विनय पिछले कुछ समय से एक लत का शिकार हो चुका था. तस्वीरों और वीडियो के ज़रिये विनय पॉर्नोग्राफी का मज़ा लेने लगा था और वह अकेले में अक्सर अपने फोन या लैपटॉप पर ये सब देखता था.
जब-जब निशा अचानक पहुंची तो उसने देखा कि विनय ने घबराकर कभी लैपटॉप बंद किया तो कभी अपने ट्राउज़र की ज़िप. निशा और विनय के बीच जल्द ही इस बात को लेकर झगड़े शुरू हो चुके थे और निशा अक्सर बेतहाशा गुस्से में आ जाती थी.
निशा : तुम्हें शर्म नहीं आती? घर पर ये सब करते हो, कभी बच्चों ने देख लिया तो? या किसी और ने?
विनय : क्या देख लिया? क्या कर रहा था मैं? तुम अपने वहम अपने तक ही रखो, मुझे ब्लेम मत करो.
निशा : अच्छा, ये वहम है? मुझे देखकर हड़बड़ाते हुए ज़िप बंद करते हो, मोबाइल फोन स्विच आॅफ कर देते हो, ये सब वहम है?
विनय : मुझे पता नहीं, तुम क्या कह रही हो? वो ज़रा इचिंग हो रही थी इसलिए... और मैं तुम्हें सफाई क्यों दूं जब कुछ है ही नहीं.
निशा की शिकायतों या इल्ज़ामों पर विनय ने कभी नहीं माना था कि वह किसी तरह की लत का शिकार था. निशा को साफ समझ आ रहा था कि क्योंकि पहले की तरह विनय और निशा के बीच बेडरूम संबंध नहीं रह गए थे. विनय अक्सर कतराने लगा था. निशा की नींद उचटती तो कभी वह विनय को आधी रात में बाथरूम में पाती तो कभी लिविंग रूम में अकेले अंधेरे में मोबाइल फोन पर कुछ देखते हुए.
निशा ने विनय को काफी समझाने की कोशिश की थी लेकिन वह नाकाम रही थी. निशा ने विनय की तरफ के रिश्तेदारों से भी विनय को समझाने के लिए बातचीत की थी.
निशा : तुम्हारे भैया को नशा हो गया है पॉर्न का. मैं तो समझाकर हार चुकी, तुम कोशिश करो. 40 के करीब की उम्र है, ये सब क्या ठीक लगता है. कोई बीमारी हो गई तो?
विजय : आप फिक्र मत करो भाभी, मैं बात करता हूं. डॉक्टर अंकल से भी बोलता हूं, वो भी भैया को समझाएंगे.
सारी कोशिशें फेल हो गईं और विनय अपनी हरकतों में ही मशगूल था. एक दिन निशा ने फिर विनय को ऐसी ही एक्टिविटी के दौरान पकड़ा तो झगड़े के बाद निशा ने धमकी दे दी कि अगर विनय ने ये सब नहीं छोड़ा तो वह उसे छोड़ देगी. निशा अब जान-बूझकर विनय पर नज़र रखती थी. घर के अंदर भी और कभी-कभी बाहर भी. इसके बाद विनय ने घर में पॉर्न देखने से परहेज़ शुरू किया.
निशा को लगने ही लगा था कि विनय में सुधार हो रहा है, तभी निशा के लिए हैरान कर देने वाली बात सामने आई. विनय का गुपचुप पीछा करते हुए उसने देखा कि एक अपार्टमेंट की पार्किंग में विनय किसी औरत से बड़ी गर्मजोशी के साथ मिल रहा था. इस औरत को निशा पहचान गई थी क्योंकि यह विनय के एक कलीग की ही बीवी थी. दोनों को ऐसे देखकर निशा अपनी उदासी में कुछ पलों के लिए क्या खोई, दोनों वहां से गायब हो गए.
'पहले ही विनय कम सिरदर्द था जो ये अफेयर भी सामने आ गया?' निशा ने बहुत सोचने के बाद जब विनय से उस औरत के बारे में बात की तो वह उससे भी मुकर गया और बहानेबाज़ी करने लगा. इन हालात में निशा के लिए फैसले पर पहुंचने का वक्त आ गया था.
निशा : देखो विनय, बहुत हो गया. अब या तो मैं तुम्हारे साथ रहूंगी या फिर तुम जो कुछ कर रहे हो, सब छोड़ना पड़ेगा.
विनय : क्या कर रहा हूं यार? तुम बेवजह पीछे पड़ जाती हो.
निशा : नाटक और मज़ाक का टाइम गया विनय, आय एम सीरियस. बस दो हफ्ते का वक्त है. अगर तुमने ये सब हरकतें बंद नहीं कीं तो मैं तुम्हारी ज़िंदगी में और नहीं रहूंगी.
निशा के इस अल्टीमेटम के बाद विनय ने दो हफ्तों तक के लिए घर पर किसी भी किस्म की हरकत से परहेज़ किया लेकिन वह बाहर तो जाता ही रहा. लेकिन लत एक बेचैन करती हुई तलब होती है जो मजबूर कर देती है और हर मुश्किल के बीच एक मौका निकाल ही लेती है. ऐसा ही मौका बेपरवा विनय ने निकाला और निशा ने उसे देख लिया. इस बार निशा ने सिर्फ गुस्सा दिखाया और कहा कुछ नहीं.
एक दो दिन में ही वकील से मिलकर निशा ने विनय से तलाक लेने का केस पुणे में फाइल कर दिया. इसके बाद निशा ने दिल्ली लौटकर अपना और अपने बच्चों का सामान बांधना शुरू किया. टिकट बुक किए और आखिरकार, विनय को छोड़कर बच्चों समेत अपने मायके चली गई. जब निशा घर छोड़कर जा रही थी तो विनय को फोन करना चाहती थी लेकिन नंबर डायल किया तो विनय का फोन इत्तेफाक़ से घर पर ही था.
निशा ने जाने किस धुन में विनय का फोन अपने साथ रख लिया. सफर के दौरान निशा ने विनय का फोन देखना शुरू किया तो उसके होश फिर उड़ गए. ढेर सारी पॉर्न तस्वीरें, वीडियोज़ और पॉर्न वेबसाइटों के लिंक्स देखते हुए निशा ने देखा कि एक पॉर्न वेबसाइट पर उसकी निर्वस्त्र तस्वीरें दिख रही थीं. निशा की आंखों में आंसू आ रहे थे और चेहरा तमतमा चुका था. निशा ने सारे डिटेल्स देखे तो पता चला कि विनय ने उसकी न्यूड तस्वीरें अपने ईमेल अकाउंट से ही पॉन वेबसाइट पर अपलोड की थीं.
उसकी ही नहीं, बल्कि विनय ने पॉर्न वेबसाइटों पर और भी कई तस्वीरें अपलोड की थीं. विनय की अपलोड की हुई तस्वीरों को देखते हुए निशा ने पाया कि विनय ने अपने कलीग की बीवी की पॉर्न तस्वीरें भी वेबसाइट पर डाली थीं. निशा गुस्से से भर चुकी थी और उसने अब विनय को सबक सिखाना तय कर लिया था. उसने अपने घर में पूरी बात बताई तो कुछ समझाने की कोशिश के बाद सब राज़ी हो गए कि विनय के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट करना ही ठीक था.
'भाड़ में गया पति और जहन्नुम में गया शादी का रिश्ता. ऐसे पति से तो कोई दुश्मन ही अच्छा..' निशा अपने फैसले पर पहुंची और उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया. पुणे पुलिस ने बीते नवंबर के आखिरी हफ्ते में विनय को गिरफ्तार कर लिया और उसके लैपटॉप व फोन को तकनीकी जांच के लिए भेजा है ताकि विनय की हरकतों के सबूत मिल सकें.

(सच्ची घटनाओं पर आधारित लव सेक्स और धोखे की इस कहानी में किरदार वास्तविक हैं, बस उनके नाम नहीं.)