Breaking

Thursday, December 13, 2018

अखिलेश का तंज- BJP सभी भगवान की जाति बता दे, तो हमारा काम आसान हो

समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में एक सीट जीती है. अखिलेश यादव ने कांग्रेस को समर्थन करने का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के नतीजों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो भी सरकार बनेगी वह उनका समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बनने के बाद सबसे पहला फैसला किसानों की कर्ज माफी का ही होगा। अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ये लोग सभी भगवान की जाति बता दें तो हमारा काम आसान हो जाएगा. अखिलेश ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने एक सीट जीती है, जहां पर हमारा जनाधार था वहां पर ही हम चुनाव लड़े थे। सपा प्रमुख ने कहा कि हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा कुछ जगह पर हम काफी कम अंतर से हारे हैं. सपा प्रमुख बोले कि किसान आज तकलीफ में हैं, किसानों की मांग है कि कर्ज माफी हो। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है, नफरत फैलाई है. समाजवादी पार्टी सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमेशा लड़ी है. नोटा पर उन्होंने कहा कि हम उस विश्लेषण में नहीं पड़ना चाहते हैं. ईवीएम के बारे में उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी इसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा चुनाव वही होगा जहां पर ठप्पा मारने का मौका मिल जाए. अखिलेश बोले कि नोटबंदी-जीएसटी का असर अब दिखाई दे रहा है, किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश नया प्रधानमंत्री चाहता है।