Breaking

Thursday, December 13, 2018

MP विधानसभा चुनाव : 46 साल बाद BJP हार गई सबसे सुरक्षित विदिशा सीट


भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजीपी की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली विदिशा विधानसभा सीट पर बीजेपी के मुकेश टंडन की हार हुई है. इस सीट से कांग्रेस के शशांक भार्गव ने जीत हासिल की. उन्हें 80,332 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के मुकेश टंडन को 64,878 मिले।
मालूम हो कि वीवीआईपी सीट कहे जाने वाली विदिशा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का संसदीय क्षेत्र है. इसके अलावा शिवराज सिंह का भी ये संसदीय क्षेत्र रहा है. 2013 के चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उपचुनाव हुआ था। इसमें कल्याण सिंह ठाकुर चुने गए थे. वहीं, इससे पहले 2008 के चुनाव में बीजेपी के राघव जी ने विदिशा से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के शंशाक भार्गव को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही लड़ाई होती आई है. साल 1980 के बाद से ही यह सीट बीजेपी की मजबूत गढ़ रही है. यहां पर हुए अब तक चुनाव में कांग्रेस केवल दो बार ही जीत हासिल कर पाई है। साल 1957 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के विधायक ने जीत हासिल की. 1962 के चुनाव में हिंदू महासभा से गोरेलाल चुनाव जीते. इसके बाद 1967 में भारतीय जनसंघ के एस सिंह विधायक बने. 1972 में एक बार फिर कांग्रेस को जीत मिली और डॉ. र्सूय़प्रकाश सक्सेना ने चुनाव जीता. 1977 में जनता पार्टी के नरसिंह दास गोयल चुनाव जीते. 1980 से लेकर 2013 तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. लेकिन इस बार कांग्रेस फतह हासिल करने में सफल रही।
2013 के चुनावी नतीजे-
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं।